हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी करेगा हरियाणा, पंचकूला में होगा आयोजन - पंचकूला में खेलो इंडिया गेम

इस बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन पंचकूला में होगा. इसकी मेजबानी हरियाणा करेगा. अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है.

khelo india youth games will be held in panchkula
खेलो इंडिया यूथ गेम्स पंचकूला

By

Published : Jul 25, 2020, 9:12 PM IST

Updated : Jul 25, 2020, 9:55 PM IST

पंचकूला:इस बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चौथे संस्करण की मेजबानी हरियाणा करेगा. ये खेल टोक्यो ओलंपिक के बाद आयोजित किए जाएंगे. इन खेलों का आयोजन हरियाणा के जिला पंचकूला में किया जाएगा. इस बात की जानकारी खेल मंत्री किरण रिजिजू ने दी.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स को लेकर खेल मंत्री किरण रिजिजू की ओर से की गई वीडियो कॉन्फ्रेंस में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और खेल मंत्री संदीप सिंह भी मोजूद रहे. खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तारीख को लोकर रिजिजू ने कहा कि तारीखों की आधिकारिक घोषणा टोक्यो खेलों के स्थगित होने के बाद ही की जाएगी.

उन्होंने कहा कि आमतौर पर खेलो इंडिया यूथ गेम्स हर साल जनवरी आयोजित होते हैं, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते स्थगित किए गए हैं. अबकी बार खेलों का आयोजन पंचकूला में होगा. हरियाणा खेलों की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. यहां से बड़ी संख्यां में खिलाड़ी भाग लेते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पिछले तीनों सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है.

इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि एक राज्य के रूप में हरियाणा ने हमेशा खेलों को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा को खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी खेलों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाती है. उन्होंने कहा कि पंचकूला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स जैसे बहु-खेल कार्यक्रम की मेजबानी करने के लिए सबसे अच्छा खेल आधारभूत संरचना है. पंचकूला बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के लिए आवास और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी करेगा हरियाणा, पंचकूला में होगा आयोजन

ये भी पढे़ं:-सिरसा में एक फिर हुआ टिड्डी दल का हमला

इससे पहले गुवाहाटी में हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा का जलवा देखने को मिला था. दूसरे राज्यों को दमदार चुनौती पेश करते हुए हरियाणा अंक तालिका में दूसरे नंबर पर रहा था. 150 मेडल के साथ महाराष्ट्र अंक तालिका पर पहले नंबर पर रहा था, महाराष्ट्र ने 150 मेडल में 42 गोल्ड, 43 सिल्वर और 65 ब्रॉन्ज मेडल जीते, वहीं हरियाणा ने 111 मेडल जीते. जिनमें से 36 गोल्ड, 35 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज शामिल थे. हरियाणा ने सबसे ज्यादा मेडल कबड्डी, रेसलिंग और शूटिंग में जीते थे.

Last Updated : Jul 25, 2020, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details