हरियाणा

haryana

हरियाणा में 5 से 14 फरवरी तक होंगे खेलो इंडिया गेम्स, 10 हजार खिलाड़ी करेंगे शिरकत

By

Published : Dec 4, 2021, 3:43 PM IST

Updated : Dec 4, 2021, 6:41 PM IST

हरियाणा के पंचकूला में 5 फरवरी से खेलो इंडिया कार्यक्रम का आयोजन (Khelo India Games In Haryana) होना है. इसी कार्यक्रम के आयोजन को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ताऊ देवी लाल स्टेडियम का निरीक्षण किया.

Manohar Lal Khattar In Panchkula
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम का निरीक्षण किया.

पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला में 5 फरवरी से खेलो इंडिया यूथ गेम्स के कार्यक्रम का आयोजन (Khelo India Games In Haryana) होना है. इसी कार्यक्रम के आयोजन को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम का निरीक्षण (Manohar Lal Khattar In Panchkula) किया. उनके साथ इस मौके पर खेल मंत्री संदीप सिंह भी मौजूद थे. निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम को लेकर मीडिया से भी बातचीत की. बता दें कि हरियाणा में चौथी बार खेलो इंडिया कार्यक्रम होने जा रहा है.

सीएम खट्टर ने कहा कि हरियाणा में खेलो इंडिया कार्यक्रम का आयोजन कोरोना कॉल की वजह से फरवरी में होना है. इन खेलों का आयोजन 5 फरवरी से 14 फरवरी तक होना है. इसके लिए 2 महीने बचे हुए हैं. इसके साथ ही इन खेलों में करीब दस हजार खिलाड़ी शिरकत करेंगे. खेलों पर सरकार करीब ढाई सौ करोड रुपए खर्च कर रही है. इसमें से आधारभूत ढांचे के लिए 100 करोड़ और उसके बाद जब खेल शुरू होंगे उसके लिए डेढ़ सौ करोड़ के करीब खर्च होगा.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम का निरीक्षण किया है.

उन्होंने कहा कि ''आज मैने पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम चल रहे कार्य का निरीक्षण किया है. यहां चल रहे कार्य को देखकर मैं खुश हूं कि जिस टाइम लाइन के हिसाब से काम को तय किया गया है यहां पर वह उसी के मुताबिक हो रहा है''. सीएम ने कहा कि सभी काम 31 दिसंबर तक पूरे हो जाएंगे. इसके बाद अगले 1 महीने यहां पर खिलाड़ी भी अपनी तैयारियां करेंगे और जो कमियां रह जाएंगी उनका भी रिव्यू हो जाएगा. खेलो इंडिया में 25 तरह की खेलों का आयोजन होना है. 20 खेल तो वह हैं जो पहले से ही इन खेलों में शामिल किए गए हैं और पांच खेल प्रदेशिक मांग के आधार पर इस पर शामिल किए गए.

आपको बता दें कि इस बार पंजाब के खेल गतका को भी शामिल किया गया है. थांगटा मणिपुर का खेल है, क्लेरीपाईटू केरल का खेल है, मलखाम महाराष्ट्र का खेल है. इसके साथ ही योगासन को विश्वास इसमें शामिल किया गया. कुछ खेल यहां होंगे कुछ बाहर भी होंगे. फुटबॉल पंजाब यूनिवर्सिटी स्टेडियम में भी होगा और ताऊ देवीलाल स्टेडियम में भी होगा. नए जो पांच खेल जोड़े गए हैं यह पंचकूला के क्रिकेट स्टेडियम में होंगे. वेट लिफ्टिंग का कार्यक्रम सेक्टर 14 के गर्ल्स कॉलेज में होगा. टेनिस का खेल जिमखाना क्लब सेक्टर 6 पंचकूला में होगा. जूडो का कार्यक्रम रेड बिशाप होटल में होगा. आर्चरी का खेल पंजाब विश्वविद्यालय के ग्राउंड में होगा.

ये भी पढ़ें:किसान नेताओं की CM खट्टर के साथ बैठक रही बेनतीजा, किसी भी मुद्दे पर नहीं बनी सहमति

हॉकी खेल के लीग मैच शाहबाद में होंगे और फाइनल पंचकूला में होगा. जिम्नास्टिक के खेल अंबाला में होंगे. स्विमिंग भी अंबाला में होगा. साइकिल के खेल दिल्ली में भी होंगे पंचकूला में भी होंगे. इस खेल के रोड इवेंट पंचकूला में होंगे और ट्रैक इवेंट दिल्ली में होंगे. शूटिंग के इवेंट भी दल्ली में करण शूटिंग रेंज में होंगे. कुछ खेलों के फाइनल राउंड 8 तारीख से ही शुरू हो जाएंगे. फाइनल के सारे इवेंट टीवी स्टार स्पोर्ट्स पर भी प्रसारित होंगे. इन खेलों के आयोजन को लेकर हरियाणा के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों के लोगों में भी उत्साह बना हुआ है. इन सभी खेलों के लिए खिलाड़ियों का चयन भी पूरा हो चुका है.

ये भी पढ़ें:68 साल पहले उधार लिए 28 रु चुकाने अमेरिका से हरियाणा आया शख्स, रोचक है ये कहानी

वहीं दर्शकों के लिए किस तरीके के इंतजाम किए जाएं उसको लेकर चर्चा चल रही है. पार्किंग सिस्टम किस तरीके का बनाया जाए. पास पहले दिए जाएं जो भी तरीका दर्शकों को मैदान तक लाने का है उसको लेकर विचार हो रहा है. 5 तारीख को ओपनिंग सेरेमनी होगी और 14 को क्लोजिंग सेरेमनी होगी. इन आयोजनों में केंद्र से भी लोग शामिल होंगे ठहराने को लेकर भी व्यवस्था की जा रही है. खाने पीने को लेकर भी व्यवस्था की जा रही है और उसको लेकर टेंडर दिए जा रहे हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 4, 2021, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details