पंचकूला:बीते दिनों पंचकूला के गांव खड़क मंगोली में युवक की हत्या के मामले में पंचकूला डिटेक्टिव स्टाफ पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपियों को 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. वहीं इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी होने अभी बाकी है.
डिटेक्टिव स्टाफ के इंचार्ज मोहिंद्र कुमार ने बताया कि 5 मई को गांव खड़क मंगोली में 10 से 12 युवकों ने मिलकर एक युवक की हत्या की थी और इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक आरोपी का नाम गौरव है, दूसरे आरोपी का नाम अमित और तीसरे आरोपी का नाम अनिल है.