हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में एक्शन में दिखी मंत्री कविता जैन, पटवारी सस्पेंड - पटवारी सस्पेंड

पंचकूला में कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहुंची कविता जैन ने लोगों की शिकायत पर पटवारी को सस्पेंड कर दिया. पटवारी पर लोगों से घूस लेकर काम करने के आरोप लगे हैं.

कैबिनेट मंत्री कविता जैन

By

Published : Jul 1, 2019, 10:26 PM IST

पंचकूला: जिले में कष्ट निवारण समिति की बैठक हुई. इस बैठक में कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने शिरकत की. बैठक के दौरान लोगों ने पटवारी पर पैसे लेकर काम करने का आरोप लगाया. इस पर कार्रवाई करते हुए कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने पटवारी को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए. साथ ही मंत्री कविता जैन ने इस पर पुलिस को जांच करने के आदेश भी दिए.

कैबिनेट मंत्री कविता जैन

इस मामले में एक व्यक्ति ने बताया कि वो अपने प्लॉट के इंतकाल के काम के लिए पटवारी के पास गया था. जहां पटवारी ने काम करने के लिए उससे 1 हजार रूपये की मांग की. व्यक्ति के पास केवल 8 सौ रूपये थे. उसने पटवारी को देकर काम कराया. साथ ही बताया कि जब वह इंतकाल के कागज लेने गया था तो पटवारी की जगह कोई और व्यक्ति बैठक कर काम कर रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details