पंचकूला: यूपीएसई एग्जाम का परिणाम मंगलवार को घोषित हो गया. सिरसा की कंचन सिंगला ने परीक्षा में 35वां रैंक हासिल कर अपने माता पिता और जिले का नाम रोशन किया है. कंचन ने ये कामयाबी महज 24 साल की उम्र में हासिल की है. कंचन के पिता अनिल सिंगला चार्टेड अकाउंटेंट हैं और माता ग्रहणी हैं.
यूपीएससी एग्जाम में 35वां रैंक हासिल करने के बाद कंचन सिंगला ने कहा कि इस उपलब्धि पर उन्हें खुशी है. 35वां रैंक आने पर कंचन ने भगवान और अपने माता-पिता का शुक्रिया किया. कंचन ने कहा कि यूपीएससी में 35वां रैंक हासिल करने में उसके माता-पिता का योगदान रहा है.
कंचन ने कहा कि यूपीएससी का एग्जाम बहुत ही मुश्किल एग्जाम होता है. जिसके लिए काफी कुछ पढ़ना पड़ता है. उन्होंने कहा कि यूपीएससी के एग्जाम की तैयारी करने के साथ-साथ वो कॉलेज में भी पढ़ती थीं और कॉलेज का काम भी करती थीं. जिसके चलते यूपीएससी की तैयारी और कॉलेज की पढ़ाई में मुश्किल होती थी. कंचन सिंगला ने कहा कि यूपीएससी के एग्जाम की तैयारी में माता-पिता का रोल अहम होता है. क्योंकि इतने बड़े एग्जाम की तैयारी के बीच एक माता पिता ही होते हैं जोकि हर समय आपके लिए आपके साथ खड़े रहते हैं.