हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम का आयोजन, मंत्री कमलेश ढांडा ने की शिरकत - पंचकूला में कमलेश ढांडा

पंचकूला में राज्य स्तरीय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश डांडा ने शिरकत की.

पंचकूला में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन
पंचकूला में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Jan 24, 2020, 5:35 PM IST

पंचकूला:राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर पंचकूला सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में राज्य स्तरीय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश डांडा ने शिरकत की.

इस मौके पर कमलेश ढांडा ने विजेता महिला खिलाड़ियों को इनाम देकर सम्मानित भी किया. साथ ही उन्होंने वार्षिक कैलेंडर और ऋतु चक्र के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर एक पुस्तिका का विमोचन भी किया.

पंचकूला में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन

ये भी पढ़िए:रादौर में गणतंत्र दिवस से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल, कदम से कदम मिलाकर चले छात्र

मीडिया से बातचीत के दौरान कमलेश ढांडा ने कहा कि सभ्य समाज की नींव मजबूत करने के लिए बेटियों को शिक्षित करने के साथ-साथ दूसरी गतिविधियों में भी आगे बढ़ाने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि इससे बीटेयां न सिर्फ अपना बल्कि अपने परिवार और देश का नाम विश्व में रौशन कर सकती हैं.

'महिलाओं के लिए सरकार चला रही कई योजनाएं'
मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि सरकार में महिलाओं और बच्चों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिससे की महिलाएं और बीटेयां न सिर्फ आत्मनिर्भर हो रही हैं बल्कि स्वावलंबी भी बन रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details