पंचकूला: लोकसभा चुनावों में अब कुछ ही समय बचा है. प्रशासन चुनावों में किसी भी तरह की चूक नहीं चाहता है. जिसे लेकर कालका प्रशासन ने क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल को लेकर फ्लैग मार्च निकाला है. बता दें कि फ्लैगमार्च में बीएसएफ, आईआरबी कमांडेंट की तीन बटालियन सहित स्थानीय पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए.
कालका प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, कहा- कानून व्यवस्था को बनाए रखना मुख्य उद्देश्य - लोकसभा चुनाव
लोकसभा चुनावों के मद्देनजर क्षेत्र का माहौल और स्थिती नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा बलों के साथ शुक्रवार के दिन फ्लैग मार्च निकाला है.
कालका पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च
कालका थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य कानून व्यवस्था बनाये रखने और लोगों को निर्भय होकर मतदान करने के लिए प्रेरित करना है.