पंचकूला/चंडीगढ़ : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज हरियाणा के दौरे पर रहे. 3 दिन के अंदर जेपी नड्डा दूसरी बार हरियाणा आए. पंचकूला पहुंचने पर जेपी नड्डा ने रोड शो किया. ये रोड शो पंचकूला में रेड बिशप लाइट प्वाइंट से पहले बेला विस्टा चौक तक किया. करीब एक किलोमीटर के इस रोड में लोगों की अच्छी भीड़ दिखाई दी.
रोड शो के बाद जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने सबसे पहले तो तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत पर सभी को बधाई दी. इसके बाद उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की प्रचंड जीत होगी. इस दौरान उन्होंने लोगों से पूछा कि आप बीजेपी को 10 में से कितने अंक दोगे. जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नहीं बल्कि विश्व के नेता हैं और उन्हें खुशी है कि वो भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामाजिक न्याय और विकास को लेकर आगे चले हैं, इसलिए भले ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना हो, आयुष्मान योजना हो गरीब कल्याण योजना हो या फिर अन्य योजनाएं, सभी का लाभ अंतिम कतार के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा है और इससे गरीबी दर कहीं अधिक नीचे जा चुकी है. जेपी नड्डा ने कहा कि भारत विश्व में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और 2024 में तीसरी बार मोदी सरकार बनने पर 2027 में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा, इस पर काम किया जा रहा है.
जेपी नड्डा ने कहा कि यदि आज हरियाणा को केरोसिन फ्री किया गया है, तो इसका मतलब गरीबी मुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में पहचान पत्र की कार्यशैली में परिवर्तन कर दिया गया है. सरकारी सुविधाओं के लाभ के लिए लोगों को अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे, बल्कि महज पोर्टल पर अपना नाम, प्रमाण पत्र और आवश्यकता बताने पर सरकार स्वयं लोगों के द्वार पहुंच जाएगी.