हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोजगार और उद्योग मेरी प्राथमिकता: रतन लाल कटारिया - रोजगार

नवनिर्वाचित सांसद रतन लाल कटारिया ने पंचकूला में प्रेस वर्ता की. इस दौरान रनत लाल कटारिया ने अपने लोकसभा क्षेत्र में रोजगार, उद्योग और पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही.

रतन लाल कटारिया, नवनिर्वाचित सांसद

By

Published : May 27, 2019, 5:38 PM IST

पंचकूला: अंबाला से नवनिर्वाचित सांसद रतन लाल कटारिया ने पंचकूला में प्रेस वार्ता की. इस दौरान रतन लाल कटारिया ने लोकसभा चुनाव में जीत के लिए पीएम मोदी और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया. लोकसभा चुनाव में जीत के बाद रतन लाल कटारिया ने पहली बार प्रेस वार्ता की है.

प्रेसवार्ता में रतन लाल कटारिया ने अपने क्षेत्र में रोजगार और उद्योग पर ज्यादा जोर दिया. कटारिया ने रोजगार और उद्योग का अपना विजन बताते हुए कहा कि आने वाले समय में अंबाला लोकसभा क्षेत्र में पहले से बने हुए उद्योग और नए उद्योगों पर काम किया जाएगा.

रतन लाल कटारिया, नवनिर्वाचित सांसद

ये भी पढ़ें:-बहादुरगढ़ः दीपेंद्र हुड्डा की हार पर पार्षद ने दिया इस्तीफा

रतन लाल कटारिया ने अंबाला लोकसभा क्षेत्र में ऐतिहासिक धरोहरों को पर्यटन का केंद्र बनाने पर जोर देने की बात भी कही. साथ ही किसानों को कटारिया ने अपनी योजनाओं का केंद्र बिंदु बताया. उन्होंने कहा कि अंबाला लोकसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति क्षेत्र में उनके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. साथ ही कालका में मौजूद एचएमटी की भूमि पर कुछ नया करने की बात भी कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details