पंचकूला: अंबाला से नवनिर्वाचित सांसद रतन लाल कटारिया ने पंचकूला में प्रेस वार्ता की. इस दौरान रतन लाल कटारिया ने लोकसभा चुनाव में जीत के लिए पीएम मोदी और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया. लोकसभा चुनाव में जीत के बाद रतन लाल कटारिया ने पहली बार प्रेस वार्ता की है.
प्रेसवार्ता में रतन लाल कटारिया ने अपने क्षेत्र में रोजगार और उद्योग पर ज्यादा जोर दिया. कटारिया ने रोजगार और उद्योग का अपना विजन बताते हुए कहा कि आने वाले समय में अंबाला लोकसभा क्षेत्र में पहले से बने हुए उद्योग और नए उद्योगों पर काम किया जाएगा.