पंचकूला:जेबीटी 2012 के कुछ अभ्यार्थी जो अपनी जॉइनिंग से वंचित थे, उन्होंने अध्यापक संघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया था.
9 दिनों से जारी था अनशन
आमरण अनशन के 9वें दिन मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी और हाउसिंग बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जवाहर यादव इनके बीच पहुंचे और अनशन पर बैठे लोगों को जूस पिला कर आमरण अनशन खत्म करवाया.
उच्चतम न्यायालय से अनुमति का इंतजार
आपको बता दें कि 12731 में से 835 वंचित जेबीटी के अभ्यर्थियों ने अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार बचे हुए 1800 जेबीटी अभियर्थियों की ज्वाइनिंग के लिए उच्च न्यायालय में अनुमति लेने गयी है, जिसकी सुनवाई आगामी 23 अगस्त 2019 लगी हुई है.
मुख्यमंत्री ने बढ़ाई थी टीचरों की सीटें
जवाहर यादव ने कहा कि 9870 की भर्ती निकली गई थी जिन्हें ज्वाइनिंग दी जा चुकी है और फिर मुख्यमंत्री के आदेश के बाद 12731 की भर्ती हुई थी. जिसमें अब बचे हुए जेबीटी उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग के किये माननीय उच्च न्यायालय से अनुमति ली जा रही है.
कहा आ सकती है भाजपा की 90 सीटें
जवाहर यादव ने हरियाणा में होने वाली विधानसभा में भाजपा की जीत का दावा किया और कहा कि प्रदेश में भाजपा फिर से सरकार बनाने जा रही है और मनोहर लाल फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि अबकि बार 75 पार का लक्ष्य है जोकि अधिकतम 90 तक हो सकता है.