चंडीगढ़: पंचकूला में 4 लाख मुर्गियों की मौत के मामले में अब सैंपल रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में मुर्गियों की मौत का कारण नहीं पता चला है. दरअसल, हरियाणा सरकार ने पंचकूला में लाखों मुर्गियों की असामान्य मौत के बाद जालंधर (पंजाब) लैब में 75 सैंपल भेजे थे.
लैब से जो रिपोर्ट सामने आई है उससे इस बात का पता नहीं चला कि आखिर मुर्गियों की मौत कैसे हुई है. जालंधर लैब इस बात का पता नहीं लगा सकी कि मुर्गियों क्यों और किस कारण से हुई. इसी के साथ ऐसी आशंका थी कि इन मुर्गियों की मौत बर्ड फ्लू के कारण हुई है. इसको लेकर भी जालंधर लैब ने स्थिति स्पष्ट नहीं की है.