हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

माता मनसा देवी के दर्शन करने के लिए इस बार करना होगा इन नियमों का पालन - माता मनसा देवी मंदिर नवरात्रि शुरू

मंगलवार से नवरात्रों की शुरूआत हो चुकी है ऐसे में पंचकूला के माता मनसा देवी मंदिर में अगर दर्शन करने हैं तो पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और ई-टोकन के जरिए मंदिर में एंट्री होगी.

Panchkula Mata Mansa Devi Temple
नवरात्र में माता मनसा देवी के दर्शन करने के लिए करवाना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

By

Published : Apr 13, 2021, 12:14 PM IST

चंडीगढ़: देशभर में नवरात्रि का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग सुबह से ही मंदिरों में जाकर मां दुर्गा के दर्शन कर रहे हैं. नवरात्रि के मौके पर पंचकूला के माता मनसा देवी मंदिर में भी भक्तों की भीड़ लगी हुई थी, लेकिन इस बार कोरोना को देखते हुए कुछ जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं ताकि लोगों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और मंदिर के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके.

ये भी पढ़ें:कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा में लगा नाइट कर्फ्यू, सिर्फ इन लोगों को मिलेगी छूट

मंदिर प्रबंधन की तरफ से इस बार ई-टोकन की व्यवस्था की गई है जिससे यहां आने वाले भक्तों को माता के दर्शन करने के लिए पहले मंदिर की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा फिर उसके बाद उन्हें मोबाइल पर एक मैसेज आएगा और इस मैसेज को दिखाने के बाद ही लोग मंदिर में प्रवेश कर पाएंगे. ई-टोकन के बिना मंदिर में प्रवेश वर्जित रहेगा इसके अलावा सभी लोगों को मास्क पहन कर आना भी जरूरी किया गया है.

नवरात्र में माता मनसा देवी के दर्शन करने के लिए करवाना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

वहीं मंदिर में हर 50 मीटर की दूरी पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है ताकि लोग अपने हाथों को सैनिटाइज कर सकें. इसके अलावा मंदिर में अलग-अलग जगहों को भी लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है. मंदिर में लगी ग्रिल, सीढ़ियां, दीवारें आदि उन सभी जगहों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:सोनीपत में नाइट कर्फ्यू के बाद भी खुले दिखे बाजार, लोगों में नहीं कोरोना का डर

बता दें कि पंचकूला में माता मनसा देवी का मंदिर देश के प्रमुख मंदिरों में से एक है. यहां पर ना सिर्फ पंचकूला, चंडीगढ़ बल्कि देशभर से लोग माता के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. हर साल यहां पर लाखों भक्त आते हैं लेकिन इस साल कोरोना की वजह से भीड़ कम देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें:पलवल में नाइट कर्फ्यू के बाद बंद दिखाई दिए बाजार, लोगों ने जताई सरकार के फैसले पर आपत्ति

प्रशासन ने माता के दर्शन के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी व्यवस्था की है. लोग सोशल मीडिया और यू-ट्यूब पर भी माता के लाइव दर्शन कर सकते हैं. प्रशासन की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि लोग ऑनलाइन माध्यम से भी माता के दर्शन करें ताकि मंदिर में ज्यादा भीड़ जमा ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details