चंडीगढ़: देशभर में नवरात्रि का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग सुबह से ही मंदिरों में जाकर मां दुर्गा के दर्शन कर रहे हैं. नवरात्रि के मौके पर पंचकूला के माता मनसा देवी मंदिर में भी भक्तों की भीड़ लगी हुई थी, लेकिन इस बार कोरोना को देखते हुए कुछ जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं ताकि लोगों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और मंदिर के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके.
ये भी पढ़ें:कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा में लगा नाइट कर्फ्यू, सिर्फ इन लोगों को मिलेगी छूट
मंदिर प्रबंधन की तरफ से इस बार ई-टोकन की व्यवस्था की गई है जिससे यहां आने वाले भक्तों को माता के दर्शन करने के लिए पहले मंदिर की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा फिर उसके बाद उन्हें मोबाइल पर एक मैसेज आएगा और इस मैसेज को दिखाने के बाद ही लोग मंदिर में प्रवेश कर पाएंगे. ई-टोकन के बिना मंदिर में प्रवेश वर्जित रहेगा इसके अलावा सभी लोगों को मास्क पहन कर आना भी जरूरी किया गया है.
वहीं मंदिर में हर 50 मीटर की दूरी पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है ताकि लोग अपने हाथों को सैनिटाइज कर सकें. इसके अलावा मंदिर में अलग-अलग जगहों को भी लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है. मंदिर में लगी ग्रिल, सीढ़ियां, दीवारें आदि उन सभी जगहों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है.