पंचकूला: विधानसभा के चीफ व्हिप ज्ञान चंद गुप्ता ने बातचीत के दौरान सत्र के काम-काज के अलावा कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि विपक्ष ( इनेलो ) के कई विधायक पार्टी को छोड़ कर चले गए है और अब कांग्रेस पार्टी मुख्य विपक्ष की भूमिका में आयेगी.
अब कांग्रेस मुख्य विपक्ष की भूमिका में, लेकिन सरकार को नहीं पड़ेगा कोई फर्क-ज्ञानचंद गुप्ता - congress
हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 2 अगस्त से शुरू हो रहा है. इस सरकार का ये आखिरी सत्र है, इस दौरान विपक्ष का रवैया सदन में क्या रहने वाला है और सरकार अपने कौन-कौन से बिल पास करवाने वाली है, इन तमाम मुद्दों पर पंचकूला विधायक और विधानसभा के चीफ व्हिप ज्ञान चंद गुप्ता ने ETV भारत से खास बातचीत की.
वहीं कांग्रेस पर भी चुटकी लेते हुए ज्ञानचन्द गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार कांग्रेस पार्टी बटी हुई नजर आ रही है और विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. उसके चलते सत्र में जरूरी बिलों और सरकारी कामकाजों को निपटाया जाएगा.
ओम प्रकाश चौटाला के पेरोल पर बाहर आने से राजनीति पर कितना प्रभाव पड़ेगा पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए विधानसभा के चीफ व्हिप ज्ञानचन्द गुप्ता ने कहा कि ओम प्रकाश चौटाला के पेरोल पर बाहर आने से राजनीति में बहुत ज्यादा अंतर नहीं आने वाला क्योंकि इनेलो जो परिवार की पार्टी थी आज उसका परिवार और पार्टी दोनों बिखर गई है.