पंचकूला:श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर 1 अगस्त को ननकाना साहिब (पाकिस्तान) से विशाल अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन शुरू किया गया. यह कीर्तन यात्रा सुबह तीन बजे पंचकूला पहुंच गई.
इस दौरान प्रशासन के अधिकारियों, शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों शिरोमणि अकाली दल के प्रतिनिधि और हजारों की संख्या में स्थानीय श्रद्धालु इस यात्रा मे पहुंचे. लोगों ने सत श्री अकाल के गगनभेदी नारों से नगर कीर्तन का गर्मजोशी से स्वागत किया और फूलों की वर्षा की.
ननकाना साहिब गुरुद्वारा
ननकाना साहिब, पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त में स्थित एक शहर है. यहां महाराजा रणजीत सिंह ने गुरु नानकदेव के जन्म स्थान पर गुरुद्वारा का निर्माण कराया था. ननकाना साहिब के आसपास 'गुरुद्वारा जन्मस्थान' सहित नौ गुरुद्वारे हैं.
प्रशासन की ओर से नगर कीर्तन की यातायात व्यवस्था के साथ-साथ एंबुलेंस, फायर बिग्रेड, मार्ग की सजावट इत्यादि की व्यवस्था की गई. नगर कीर्तन प्रात: 4 बजे गुरूद्वारा श्री नाडा साहिब पहुंचा और यहां थोड़े विश्राम के बाद पंजाब के रास्ते अम्बाला के लिए रवाना हो गया.