हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूलाः दिग्विजय चौटाला बोले बीजेपी का हिस्सा बनेगी इनेलो

5 अगस्त को इनसो स्थापना दिवस मनाने जा रही है. इस दिन इनसो हिसार में रैली करेगी. हरियाणा में बढ़ रहे नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करेगी इनसो. साथ ही दिग्विजय ने इनेलो छोड़ बीजेपी में शामिल हो रहे नेताओं को प्री प्लांड गेम बताया.

इनसो अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला

By

Published : Jul 22, 2019, 8:22 PM IST

पंचकूला: इनसो 5 अगस्त को हिसार में इनसो का स्थापना दिवस मनाएगी. 5 अगस्त को हिसार में होने वाले कार्यक्रम में लोग और कार्यकर्ताओं को आमंत्रित करने के लिए इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला पंचकूला पहुंचे. यहां दिग्विजय ने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की.

इनसो अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला

नशे के खिलाफ होगी लड़ाई
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इनसो के स्थापना दिवस की रैली का आयोजन किया जाएगा साथ ही युवा इस दिन हरियाणा में बढ़ रहे नशे को खत्म करने का संकल्प लेंगे. हरियाणा में नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे.

'बीजेपी का हिस्सा बनेगी इनेलो'
इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी से निकलकर अन्य पार्टियों में शामिल हो रहे विधायकों पर बोलते हुए दिग्विजय ने कहा कि पहले से प्लान किया हुआ एक गेम है. ऐसा प्रतीत होता है कि आने वाले समय में सारी इनेलो बीजेपी का हिस्सा बन जाएगी. एक सोच को ओम प्रकाश चौटाला ने वर्षों से सींचा था. इनेलो से बीजेपी में नेताओं का शामिल होना दुखदाई है. कुछ लोगों के कारण ये हालात पैदा हुए हैं.

सपना पर नहीं की कोई अमर्यादित टिप्पणी
सपना चौधरी पर की गई टिप्पणी के बाद महिला आयोग द्वारा दिग्विजय चौटाला को नोटिस दिए जाने के मामले पर बोलते हुए दिग्विजय ने कहा कि कानूनी सलाह लेकर महिला आयोग जाएंगे. जो बात सपना चौधरी के बारे में कही उसमें ऐसा कुछ नहीं था, जिससे किसी को ठेस पहुंचे. सपना चौधरी से कोई प्रॉब्लम नहीं है. सपना चौधरी का राजनीति में स्वागत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details