हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इनर व्हील क्लब ऑफ पंचकूला ने 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन दान में दी

रविवार को पंचकूला सेक्टर-2 में इनर व्हील क्लब ऑफ़ पंचकूला ने 3 ऑक्सीज़न कंसंट्रेटर मशीन को कोविड-19 के रोगियों की मदद के लिए एसडीएम को दान दिए.

Inner Wheel Club Panchkula
Inner Wheel Club Panchkula

By

Published : May 9, 2021, 10:47 PM IST

पंचकूला: रविवार को पंचकूला सेक्टर-2 में इनर व्हील क्लब ऑफ़ पंचकूला ने 3 ऑक्सीज़न कंसंट्रेटर मशीन कोविड-19 के रोगियों की मदद के लिए एसडीएम ऋचा राठी को दान स्वरूप भेंट किये. एसडीएम ऋचा राठी ने तीनों ऑक्सीज़न कंसंट्रेटर मशीन प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर सवीर सक्सैना को नागरिक अस्पताल में कोविड-19 वार्ड में मरीजों की मदद के लिए सौंप दिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचा कर मदद की जा सके.

एसडीएम ऋचा राठी ने बताया कि ऑक्सीज़न कंसंट्रेटर मशीन का कार्य कोविड-19 के एक मरीज के लिये ऑक्सीज़न बनाने के लिये काफी होता हैं. इस मशीन के बाद कोविड-19 के मरीज को ऑक्सीज़न सिलेंडर की जरूरत नहीं होती. ये मशीन पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीज़न बनाकर सप्लाई करती है, जिससे रोगी ऑक्सीज़न की कमी के खतरे से बच जाता है.

उन्होंने बताया कि इनर व्हील क्लब ऑफ़ पंचकूला पिछले साल भी कोरोना के समय में प्रशासन के माध्यम से और प्रतयक्ष रूप से लोगों की मदद करते आ रहे है और इस क्लब ने कोरोना और अन्य जरूरतमंद लोगों की लास्ट ईयर कोरोना के समय में पैक्ड फ़ूड बांटकर पंचकूला कालका और चंडीगढ़ में मदद थी और आगे भी हर संभव मदद करने का आश्वासन उनकी ओर से दिया गया है.

ये भी पढ़ें- ये मंत्री करेंगे हिसार-पानीपत में बन रहे कोविड अस्पतालों के निर्माण की मॉनिटरिंग, डिप्टी CM ने दिए आदेश

इनर व्हील क्लब की प्रधान सुनंदा सूद ने बताया कि क्लब महिलाओं का सबसे बड़ा क्लब है और महिलाओं के इस क्लब ने कई स्कूलों में गरीब बच्चों की मदद की है और हर साल कोई न कोई स्कूल को गोद लेकर उसकी मदद करते है. हमारा क्लब गरीब लड़कियों की शादी के लिए भी मदद करता है, आज इस मौके पर इनर व्हील क्लब पंचकूला ने जरूरतमंद महिला सीमा और उसकी बेटी की शादी के लिए रुपए देकर मदद की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details