हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के कैदी बन रहे RJ, अब इन जेलों में रेडियो स्टेशन का उद्घाटन - हरियाणा कैदी रेडियो जॉकी

गुरुवार को हरियाणा की चार जेलों में बने रेडियो स्टेशन का उद्घाटन किया गया. ये रेडियो स्टेशन करनाल, रोहतक, गुरुग्राम और हिसार की जेलों में बनाए गए हैं.

haryana jail radio station
हरियाणा के कैदी बन रहे RJ, अब इन जेलों में रेडियो स्टेशन का उद्घाटन

By

Published : Apr 29, 2021, 8:38 PM IST

Updated : Apr 29, 2021, 8:55 PM IST

पंचकूला: हरियाणा की चार जेलों के रेडियो स्टेशन का ऑनलाइन उद्घाटन गुरुवार को किया गया. हरियाणा के अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव (गृह और स्वास्थ्य) ने इसका उद्घाटन किया. उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि जेलों में रेडियो की मौजूदगी से जेलों पर सकारात्मक असर पड़ा है. कोरोना महामारी के मुश्किल दौर में बंदियों को मानसिक संबल देने के लिए हरियाणा सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है.

उन्होंने कहा कि हरियाणा की जेलों ने एक नया कीर्तिमान बनाते हुए चार जेलों के लिए रेडियो लाने का काम पूरा कर लिया गया है. ये रेडियो स्टेशन करनाल, रोहतक, गुरुग्राम और हिसार की जेलों में बनाए गए हैं. इस दौरान वर्चुअल मीडिया पर तीन सेशन जज जगदीप जैन (करनाल), एएस नारंग (रोहतक) और अरुण कुमार सिंघल (हिसार) भी मौजूद रहे. इन सभी ने जेल रेडियो को कोरोना के समय में बंदियों के लिए उपयोगी बताया.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में इस जिले के 6 कैदी बनेंगे RJ, लोगों का करेंगे मनोरंजन

बता दें कि जेल रेडियों के दो चरणों में हरियाणा से 47 बंदियों को रेडियो जॉकी की ट्रेनिंग दी जा चुकी है. इनमें दो डॉक्टर, 10 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं. हरियाणा की जेलों में रेडियो लाने की संकल्पना, बंदियों के चयन, ट्रेनिंग और कार्यक्रमों की तैयारी का काम तिनका तिनका फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. वर्तिका नन्दा ने किया है.

19 जेलों में बनाए जाने हैं रेडियो स्टेशन

गौरतलब है कि हरियाणा की कुल 19 जेलों में से 3 जेलों में रेडियो पहले ही लाया जा चुका है. इसी साल जनवरी और फरवरी के महीनों में पानीपत, फरीदाबाद और अंबाला की सेंट्रल जेल में रेडियो का उद्घाटन हुआ था.

Last Updated : Apr 29, 2021, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details