पंचकूला: हरियाणा की चार जेलों के रेडियो स्टेशन का ऑनलाइन उद्घाटन गुरुवार को किया गया. हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह और स्वास्थ्य) ने इसका उद्घाटन किया. उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि जेलों में रेडियो की मौजूदगी से जेलों पर सकारात्मक असर पड़ा है. कोरोना महामारी के मुश्किल दौर में बंदियों को मानसिक संबल देने के लिए हरियाणा सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है.
उन्होंने कहा कि हरियाणा की जेलों ने एक नया कीर्तिमान बनाते हुए चार जेलों के लिए रेडियो लाने का काम पूरा कर लिया गया है. ये रेडियो स्टेशन करनाल, रोहतक, गुरुग्राम और हिसार की जेलों में बनाए गए हैं. इस दौरान वर्चुअल मीडिया पर तीन सेशन जज जगदीप जैन (करनाल), एएस नारंग (रोहतक) और अरुण कुमार सिंघल (हिसार) भी मौजूद रहे. इन सभी ने जेल रेडियो को कोरोना के समय में बंदियों के लिए उपयोगी बताया.
ये भी पढ़िए:हरियाणा में इस जिले के 6 कैदी बनेंगे RJ, लोगों का करेंगे मनोरंजन