पंचकूला:गुरमीत राम रहीम के डेरे में 400 साधुओं को नपुंसक बनाए जाने के मामले में सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई में आरोपी राम रहीम वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोर्ट में पेश हुआ.
वहीं बाकी दो आऱोपी पंकज गर्ग और एमपी सिंह प्रत्यक्ष रूप से कोर्ट में पेश हुए. सीबीआई द्वारा हाई कोर्ट में लगाई गई याचिका पर फैसला पेंडिंग होने के चलते आज सीबीआई कोर्ट में कोई कार्रवाई नहीं हुई, सिर्फ कोर्ट में आरोपियों की हाजरी लगी. अब सीबीआई कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 18 दिसंबर को होगी.
बता दें की पिछली सुनवाई में बचाव पक्ष ने कोर्ट में याचिका लगाई थी और सीबीआई से शिकायत कर्ताओं के बयानों की कॉपी की मांग की थी. जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने बचाव पक्ष को शिकायतकर्ताओं के बयानों की कॉपी तो दे दी थी, लेकिन कुछ बयानों की कॉपी नहीं दी थी. जिसके बाद सीबीआई ने हाई कोर्ट में याचिका लगाकर हाई कोर्ट से अपील की थी और कहा था कि वह बाकी बयानों की कॉपी बचाव पक्ष को नहीं दे सकती.