पंचकूलाः सरकारी नौकरियों के लिए छात्रों से मांगे जा रहे एफिडेविट को लेकर एचएसएससी ने छूट दे दी है. इसकी जानकारी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आज एक नोटिस जारी कर दिया गया है.
विभाग द्वारा जारी नोटिस की कॉपी एचएसएससी ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि अब मजिस्ट्रेट से तस्दीक एफिडेविट की बजाये आवेदक सेल्फ डिक्लेरेशन भी दे सकते हैं.
बता दें कि हरियाणा में सरकारी नौकरी के लिए सरकार द्वारा मांगे गए शपथ पत्र को लेकर सरल केंद्रों और तहसीलदार कार्यालय में युवाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जिसको देखते हुए विभाग ने ये कदम उठाया है.
अब विभाग द्वारा जारी नोटिस के तहत आवेदकों को एफिडेविट अटेस्टेड करवाने के लिए तहसीलदार, नायब तहसीलदार या अन्य कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे बल्कि वो एक सेल्फ डिक्लेरेशन देकर अपना फार्म भर सकता है.