हरियाणा

haryana

By

Published : Mar 6, 2020, 8:52 PM IST

ETV Bharat / state

सीटू की सैंकड़ों महिला कार्यकर्ताओं ने पंचकूला में दी गिरफ्तारी

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को देखते हुए जेल भरो आंदोलन के तहत सीटू पंचकूला के बैनर तले सैंकड़ों महिलाओं ने गिरफ्तारी दी और महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों का विरोध किया.

citu women worker arrested panchkula
सीटू की सैंकड़ों महिला कार्यकर्ताओं ने पंचकूला में दी गिरफ्तारियां

पंचकूला: जहां अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को देखते हुए महिलाओं के सम्मान में तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ महिलाओं के प्रति हो रहे शौषण और अत्याचारों के खिलाफ पंचकूला में सैंकड़ों सीटू महिला कर्मचारियों ने गिरफ्तारी दी.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जेल भरो आंदोलन के तहत सीटू पंचकूला के बैनर तले सैंकड़ों महिलाओं ने महिलाओं के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ आवाज उठाई और उसके विरोध में टैंक चौक से प्रदर्शन शुरू किया. ये प्रदर्शन सेक्टर-1 उपायुक्त कार्यालय तक निकाला गया.

सीटू की सैंकड़ों महिला कार्यकर्ताओं ने पंचकूला में दी गिरफ्तारी.

पीएम के नाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सीटू कार्यकर्ताओं ने मांगों लेकर ज्ञापन भी उपायुक्त को सौंपा. ज्ञापन सौंपने के बाद प्रदर्शनकारी महिलाओं ने अपनी सुरक्षा और अधिकारों को लेकर अपनी गिरफ्तारी दी.

ये भी पढ़िए:गुरुग्राम में CORONA के दूसरे मरीज की पुष्टि

प्रदर्शनकारी महिलाओं की मुख्य मांगें-

  • महिलाओं को जीडीपी की गिनती में शामिल किया जाए
  • महिलाओं को समान काम समान वेतन दिया जाए
  • यौन उत्पीड़न निरोधक कानून सख्ती से लागू किया जाए
  • महिला हिंसा के खिलाफ सख्त नियम लागू किए जाए
  • महिलाओं को पुरुषों के समान वेतन भत्ता दिया जाए

ABOUT THE AUTHOR

...view details