हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस से पहले सीएम फ्लाइंग स्क्वायड को मिली बड़ी कामयाबी, कालका से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद - Haryana Latest news

Panchkula Crime news: गणतंत्र दिवस से पहले सीएम फ्लाइंग स्क्वायड को बड़ी कामयाबी मिली है. टीम ने टगरा कलीराम गांव में एक व्यक्ति के घर छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं.

Illegal arms recovered in Kalka
पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है.

By

Published : Jan 20, 2022, 1:36 PM IST

पंचकूला: खुफिया विभाग के अलर्ट के बाद गणतंत्र दिवस से पहले सीएम फ्लाइंग स्क्वायड को बड़ी कामयाबी मिली है. पंचकूला पुलिस ने टगरा कलीराम गांव में स्थित एक घर से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है. ये हथियार छिपा कर रखे गए थे. सीएम फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने छापा मारकर आरोपी के घर से 32 बोर पिस्टल, 2 मैगजीन, 16 जिंदा राउंड पिस्टल कारतूस, एक 12 बोर बंदूक, 4 जिंदा राउंड बंदूक के, 4 जिंदा कारतूस AK-47 के, 2 गंडासियां, 3 तलवारें और 2 खुखरी बरामद की.

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सीएम फ्लाइंग ने सीआईडी इंस्पेक्टर जगबीर सिंह के नेतृत्व में कालका के टगरा कलीराम गांव के एक घर में छापा मारकर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए है. उन्होंने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी थी कि आरोपी के घर में भारी मात्रा में हथियार छिपा कर रखा गया है. पुलिस ने मौके से आरोपी तरविंदर को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. सीएम फ्लाइंग स्क्वाड ने आरोपी के खिलाफ कालका पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. बता दें कि खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर खालिस्तानी लिबरेशन फ्रंट के हमले का अलर्ट जारी किया है.

गिरफ्तार आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details