हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा पुलिस फिजिकल टेस्ट में फर्जीवाड़े का मामला, HSSC ने पंचकूला पुलिस को सौंपी 35 संदिग्ध लोगों की लिस्ट - हरियाणा पुलिस के फिजिकल टेस्ट में फर्जीवाड़ा

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल के दौरान कुछ फर्जी अभ्यार्थियों द्वारा फर्जीवाड़े से फिजिकल देने के मामले में 35 संदिग्ध लोगों की लिस्ट पंचकूला पुलिस को दी है. इसकी पंचकूला पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही (fraud in HSSC recruitment in Panchkula) है.

physical test of Haryana Police constable
एसीपी विजय नेहरा

By

Published : Jan 11, 2022, 7:52 PM IST

पंचकूला: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पुलिस कांस्टेबल भर्ती मामले में फर्जी अभ्यार्थियों के मामले को लेकर एसीपी विजय नेहरा ने प्रेस कान्फ्रेंस (physical test of Haryana Police constable) की. विजय नेहरा ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल के दौरान कुछ फर्जी अभ्यार्थियों द्वारा फर्जीवाड़े से फिजिकल देने के मामले में 35 संदिग्ध लोगों की लिस्ट दी है. इसकी पंचकूला पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है. फर्जी तरीके से फिजिकल देने के मामले में पिछले दिनों में पुलिस ने कुछ फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार भी कर चुकी है.

पंचकूला पुलिस के एसीपी ने कहा कि इस मामले को लेकर अभी कई लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. अभी इस मामले में पुलिस की जांच शुरुआती दौर पर है. जैसे- जैसे यह जांच आगे बढ़ेगी इस में सम्मिलित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एसीपी ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए हुए फिजिकल टेस्ट के दौरान कुछ गड़बड़ियां सामने आई थी. इसके बाद विभाग ने उन्हें सूचना दी थी. अब देखना यह होगा कि पुलिस जांच के बाद क्या खुलासे हो सकते.

ये भी पढ़ें-हरियाणा पुलिस सिपाही भर्ती के फिजिकल टेस्ट में बड़ा फर्जीवाड़ा, बायोमेट्रिक ने पकड़वाया फर्जी अभ्यर्थी

गौरतलब है कि 27 दिसंबर को हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) द्वारा हरियाणा पुलिस सिपाही पद के लिए फिजिकल टेस्ट (physical test of Haryana Police constable) हुआ था. फिजिकल टेस्ट के लिए काफी संख्या में उम्मीदवार पहुंचे थे. भर्ती के दौरान हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन के कर्मचारियों ने पुलिस को एक विनोद नाम के अभ्यर्थी की जगह संदीप नाम के लड़के द्वारा दौड़ लगाने की सूचना दी. कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि फर्जी अभ्यर्थी ने चेस्ट नंबर भी ले लिया है. इसके अलावा आरोपी ने दौड़ से पहले विभाग द्वारा अभ्यार्थियों की दी जाने वाली चिप भी धोखाधड़ी से प्राप्त कर ली थी लेकिन जब फिंगरप्रिंट की बारी आई तो आरोपी पकड़ा गया. इसके बाद HSSC के कर्माचारियों की सूचना के आधार पर पुलिस कर्मियों ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. फर्जी अभ्यर्थी की शिनाख्त संदीप के रूप में हुई. संदीप हिसार का रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपी संदीप के खिलाफ सेक्टर 5 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details