पंचकूला: साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला में हुई हिंसा मामले में सुनवाई के लिए राम रहीम की करीबी हनीप्रीत पंचकूला कोर्ट पहुंची. साथ ही उसके अन्य साथी भी कोर्ट में पेश हुए. हनीप्रीत कोर्ट में अपने वकील और परिवार के कुछ सदस्यों के साथ पहुंची. आरोपियों की दलीलें सुनने के बाद जज ने मामले की सुनवाई की अगली तारीख दी. इस केस की अगली सुनवाई अब 13 दिसंबर को होगी.
क्या है मामला?
बता दें कि 6 नवंबर को हनीप्रीत सीजेएम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आई. इससे पहले कोर्ट ने 2 नवंबर को इस मामले में हनीप्रीत समेत 15 आरोपियों से राजद्रोह की धारा हटाई थी. पंचकूला कोर्ट ने 2 नंबर को आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 216, 145, 150, 151, 152, 153 और 120बी के तहत आरोप तय किए. केस को सीजेएम कोर्ट में ट्रांसफर किया गया.