हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला हिंसा मामला: कोर्ट में पेश नहीं हुई हनीप्रीत, ईटीवी भारत के पास याचिका की एक्सक्लूसिव कॉपी - हनीप्रीत पंचकूला हिंसा

हनीप्रीत के वकील ने कोर्ट में हनीप्रीत की तबीयत ठीक ना होने की याचिका लगाई. जिसकी एक्सक्लूसिव कॉपी ईटीवी भारत के पास है.

हनीप्रीत

By

Published : Sep 9, 2019, 6:50 PM IST

पंचकूला:डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद 25 अगस्त 2017 को पंचकूला में हुई हिंसा मामले में दर्ज FIR नंबर 354 पर विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई. मामले में राम रहीम की करीबी हनीप्रीत कोर्ट में प्रत्यक्ष रूप से पेश नहीं हुई. जिसके बाद हनीप्रीत के वकील ने कोर्ट में हनीप्रीत की तबीयत ठीक ना होने की याचिका लगाई.

याचिका में मीडिया का भी जिक्र किया गया है. हनीप्रीत के वकील ने कहा प्रत्यक्ष रूप से पेश होने पर मीडिया से हनीप्रीत को काफी परेशानी होती है. हनीप्रीत की याचिका में वकील ने उसको प्रत्यक्ष रूप से पेश होने की जगह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने की अपील की है.

बता दें की पंचकूला हिंसा मामले में 35 आरोपी बेल पर हैं और 5 आरोपी जेल में बंद हैं. मामले की अगली सुनवाई 27 सिंतबर को होगी.

ईटीवी भारत के पास याचिका की एक्सक्लूसिव कॉपी

ये है पूरा मामला
25 अगस्त 2017 को पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट ने डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी माना था. कोर्ट का फैसला आते ही राम रहीम के समर्थक भड़क उठे थे और उन्होंने जिले में जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान डेरा समर्थकों ने मीडिया की गाड़ियों को भी फूंक दिया. पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी की और जमकर उत्पात मचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details