पंचकूला:डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद 25 अगस्त 2017 को पंचकूला में हुई हिंसा मामले में दर्ज FIR नंबर 354 पर विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई. मामले में राम रहीम की करीबी हनीप्रीत कोर्ट में प्रत्यक्ष रूप से पेश नहीं हुई. जिसके बाद हनीप्रीत के वकील ने कोर्ट में हनीप्रीत की तबीयत ठीक ना होने की याचिका लगाई.
याचिका में मीडिया का भी जिक्र किया गया है. हनीप्रीत के वकील ने कहा प्रत्यक्ष रूप से पेश होने पर मीडिया से हनीप्रीत को काफी परेशानी होती है. हनीप्रीत की याचिका में वकील ने उसको प्रत्यक्ष रूप से पेश होने की जगह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने की अपील की है.