हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

IPS हेमंत कलसन पर सामान्य अस्पताल की नर्स से बदसलूकी का आरोप, मामला दर्ज - हेमंत कलसन ने नर्स से की बदसलूकी

आईपीएस हेमंत कलसन पर नर्स के साथ छेड़छाड़ (hemant kalsan misbehaved with nurse) करने का आरोप लगा है. पुलिस ने नर्स की शिकायत पर आरोपी हेमंत पर मामला दर्ज कर लिया है.

case registered against ips hemant kalsan
case registered against ips hemant kalsan

By

Published : May 8, 2022, 10:13 PM IST

पंचकूला: आईपीएस हेमंत कलसन पर नर्स के साथ छेड़छाड़ (hemant kalsan misbehaved with nurse) करने का आरोप लगा है. खबर है कि सेक्टर-6 स्थित सामान्य अस्पताल के नशा मुक्ति वार्ड में हेमंत कलसन अपनी पहचान की युवती के लिए शराब की बोतल और गुटखा लेकर पहुंचे. जब नर्स ने हेमंत को रोकने की कोशिश की तो हेमंत कलसन ने नर्स के साथ गलत व्यवाहर किया. इसके बाद नर्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.

सेक्टर-7 थाना पुलिस ने हेमंत कलसन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, नर्स ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो रात को नशा मुक्ति वार्ड में डयूटी पर मौजूद थी. उसी दौरान हेमंत कलसन वार्ड में एडमिट युवती से मिलने के लिए पहुंचे. उनके हाथ में देसी शराब की बोतल थी और वो नशे में धुत थे. उन्होंने आते ही नर्स के साथ दुर्रव्यवहार किया और अभद्र टिप्पणी की. हेमंत जबरदस्ती वार्ड में एडमिट युवती को अपने साथ ले जाना चाहता था.

आरोपी लगातार सुरक्षा गार्ड, अन्य मरीजों पर भी चिल्ला रहा था. कुछ समय पहले हेमंत ने ही युवती को नशा मुक्ति वार्ड में भर्ती करवाया था. उसी युवती को लेने हेमंत नशा मुक्ति केंद्र आया था. हेमंत युवती को जबरदस्ती ले जाने लगा. इसी बीच, सो रहे मरीज और उनके परिजन बाहर आ गए और उनके साथ भी हेमंत ने बदसलूकी की. नर्स ने जब हेमंत को ये सब करने से रोका तो हेमंत नर्स को मारने के लिए आया.

वार्ड में मौजूद गार्ड और दूसरे लोगों ने नर्स को हेमंत से बचाया. इसके बाद हेमंत ने नशा मुक्ति केंद्र में एडमिट युवती को तंबाकू और गुटखा के कई पैकेट सौंपे, जिसे वो बिस्तर के नीचे छिपा रही थी. बहुत प्रयासों के बाद अस्पताल का स्टाफ युवती को कमरे में ले गया. इसके बाद आरोपी हेमंत उसके पीछे शराब की बोतल लेकर उसके बिस्तर पर पहुंच गया और कर्मचारियों को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details