पंचकूला: पूरे भारत को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है. पंचकूला भी 21 दिनों के लिए लॉकडाउन है. लॉकडाउन के इस समय में पंचकूलावासियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए और यदि कोई दिक्कत आए और उस दिक्कत को साझा करने के लिए या मदद की गुहार लगाने के लिए पंचकूला प्रशासन ने पंचकूलावासियों के लिए एक हेल्प डेस्क स्थापित की. जहां लोग फोन करके अपनी समस्या को बता सकते हैं.
पंचकूला में स्थापित किए गए हेल्प डेस्क को लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने पंचकूला के उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा से बातचीत की. बातचीत में मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हेल्पडेस्क सातों दिन 24 घंटे काम कर रही है. पहले हेल्प डेस्क पर लोगों की शिकायतें ज्यादा आती थी क्योंकि पहले समस्या ज्यादा थी लेकिन अब शिकायतें काफी हद तक कम हुई हैं. अधिकतर हेल्प डेस्क पर लोग पास बनवाने को लेकर शिकायतें कर रहे हैं जबकि पहले खाना न मिलने को लेकर शिकायतें आती थी.