पंचकूला: मेवात गैंग रेप मामले में पंचकूला स्थित विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई. सुनवाई में दोनों पक्षो के वकील पहुंचे, लेकिन सुनवाई में कोई खास कार्रवाई नहीं हुई. कोरोना महामारी के चलते आरोपियों की कोर्ट में वीसी के जरिए केवल हाजिरी लगी.
बता दें कि मेवात में गैंग रेप व हत्या का ये मामला करीब 4 साल पुराना है. दरअसल मेवात के एक घर में जबरन कई लोग दाखिल हो गए थे और उस समय रात को परिवार के सभी लोग सो रहे थे.
इस दौरान घर के बाहर सो रहे लोगों से आरोपियों ने मारपीट की और फिर उन्हें बांध दिया था. इसके बाद आरोपियों ने घर में मौजूद महिलाओं के साथ एक-एक कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था और फिर घर में लूटपाट कर फरार हो गए थे.
मामले में पुलिस की एसआईटी गठित की गई थी, लेकिन कुछ सालों बाद ये मामला सीबीआई को दे दिया गया था. जानकारी के मुताबिक शुरुआाती दौर में जब मामले की जांच एसआईटी टीम कर रही थी तो उस समय एसआईटी ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था और उसके बाद जब मामला सीबीआई को सौंपा गया तो मामले में सीबीआई ने 6 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: निकिता के परिजनों से मिले विधायक नरेंद्र गुप्ता, सही जांच का भरोसा दिया
फिलहाल एक आरोपी सीबीआई की गिरफ्त से बाहर है. बता दें कि मामले में कुल 11 आरोपी है, जिसमे से 10 आरोपी कस्टडी में है. वहीं एक आरोपी अभी तक सीबीआई की गिरफ्त से बाहर है, जिसके सीबीआई कोर्ट ने नॉन बेलेबल वारंट जारी कर रखे हैं.