पंचकूला : पानीपत के बहुचर्चित समझौता ब्लास्ट मामले में पंचकूला स्थित एनआई की विशेष अदालत में शनिवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान मुख्य आरोपी असीमानंद सहित सभी आरोपी कोर्ट में पेश हुए.
समझौता ब्लास्ट मामले में 6 मार्च को होगी अगली सुनवाई, अंतिम चरण में बहस जारी - आरोपी असीमानंद
पंचकूला की विशेष NIA कोर्ट में पानीपत के बहुचर्चित समझौता ब्लास्ट मामले में सुनवाई हुई. इस मामले में अगली सुनवाई 6 मार्च को होगी.
कोर्ट में पेशी के दौरान मुख्य आरोपी असीमानंद
इस दौरान मुख्य आरोपी आसीमानंद, लोकेश शर्मा, राजेंद्र चौधरी और कमल चौहान ने अपने बयान पूरे किए. बता दें कि सुनवाई में दोनों पक्षों के वकीलों में फाइनल बहस जारी है. जानकारी के मुताबिक मामले की सुनवाई अंतिम चरणों में है.
बता दें कि बचाव पक्ष के वकील मुकेश गर्ग ने बताया कि इस मामले में अगली सुनवाई 6 मार्च को मुकर्रर की गई है.