हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रंजीत सिंह हत्या मामले में जल्द आ सकता है फैसला, CBI की तरफ से फाइनल बहस हुई पूरी - रंजीत सिंह हत्या मामला

रंजीत सिंह हत्या मामले में आज पंचकूला सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई. सीबीआई की तरफ से फाइनल बहस पूरी कर ली गई है. अब अगली सुनवाई में बचाव पक्ष की ओर से फाइनल बहस शुरू की जाएगी.

रंजीत सिंह हत्या मामले पर सुनवाई
रंजीत सिंह हत्या मामले पर सुनवाई

By

Published : Jan 18, 2020, 2:36 PM IST

पंचकूला: रंजीत सिंह हत्या मामले में आज सीबीआई की तरफ से फाइनल बहस पूरी कर ली गई है. अब अगली सुनवाई में बचाव पक्ष की ओर से फाइनल बहस शुरू की जाएगी. रंजीत सिंह हत्या मामले में आज हुई सुनवाई में आरोपी गुरमीत राम रहीम वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पेश हुआ.

मामले की अगली सुनवाई 1 फरवरी को होगी और 1 फरवरी को बचाव पक्ष रंजीत हत्या मामले में अपनी फाइनल बहस शुरू करेगा. वहीं माना जा रहा है कि बचाव पक्ष की फाइनल बहस पूरी होने के बाद सीबीआई की विशेष अदालत जल्द ही इस मामले में अपना फैसला सुना देगी.

रंजीत सिंह हत्या मामले पर सुनवाई

1 फरवरी को होगी अगली सुनवाई
आपको बता दें कि आज सुनवाई में गुरमीत राम रहीम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुआ, तो वही आरोपी कृष्ण पहली बार विशेष तौर पर प्रत्यक्ष रूप से जज के सामने पेश हुआ.

प्रत्यक्ष तौर पर कोर्ट में पेश हुआ आरोपी कृष्ण
बचाव पक्ष के वकील अनिल कौशिक ने बताया कि आरोपी कृष्ण ने कल सीबीआई कोर्ट से रिक्वेस्ट की थी कि वो प्रत्यक्ष रूप से कोर्ट में पेश होकर जज के समक्ष अपनी बात रखना चाहता है. जिसके चलते आज आरोपी कृष्ण प्रत्यक्ष रूप से कोर्ट में पेश हुआ. वकील ने बताया कि जिस दौरान आरोपी कृष्ण ने जज के समक्ष अपनी बात रखी. उस दौरान कोर्ट रूम में किसी को भी रुकने की इजाजत नहीं थी.

ये भी पढ़िए:करनाल से पूर्व सांसद अश्विनी चोपड़ा का गुरुग्राम में निधन, कैंसर से पीड़ित थे चोपड़ा

बचाव पक्ष वकील अनिल कौशिक ने बताया कि मामले की सुनवाई अब 1 फरवरी को होगी और 1 फरवरी को बचाव पक्ष द्वारा फाइनल बहस शुरू की जाएगी. बता दें कि सुनवाई में आज आरोपी इंदरसेन उम्र दराज होने के चलते एक बार फिर हाजिरी माफी पर रहा और आरोपी सबदिल की भी आज हाजिरी माफी लगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details