पंचकूला: रंजीत मर्डर मामले में शुक्रवार को पंचकूला स्थित विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई. सुनवाई में आरोपी सबदिल, आरोपी अवतार, आरोपी जसबीर प्रत्यक्ष रूप से कोर्ट में पेश हुए. वहीं आरोपी गुरमीत राम रहीम और आरोपी कृष्ण वीसी के जरिए कोर्ट में पेश हुए. बता दें कि आरोपी इंदरसैन की मृत्यु हो चुकी है.
सीबीआई वकील एचपीएस वर्मा ने बताया कि पिछली सुनवाई में जो फाइनल आर्ग्यूमेंट्स शुरू हुई थी वो आर्ग्यूमेंट्स शुक्रवार को भी जारी रही. उन्होंने बताया कि बचाव पक्ष की ओर से आर्ग्यूमेंट्स जारी है. वकील एचपीएस वर्मा ने बताया कि मामले की अगली सुनवाई 23 फरवरी को होगी और 23 फरवरी को फाइनल आर्ग्यूमेंट्स जारी रहेगी.