पंचकूला: विशेष सीबीआई कोर्ट में शुक्रवार को रंजीत मर्डर मामले पर सुनवाई हुई. मामले में आरोपी गुरमीत राम रहीम और आरोपी कृष्ण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए. वहीं कोरोना वायरस के चलते दूसरे आरोपी सबदिल, अवतार और जसबीर की हाजिरी वकील के जरिए लगाई गई.
सुनवाई के दौरान आरोपी इंदरसैन के वकील ने इंदरसैन की मौत होने की मौखिक तौर पर कोर्ट को जानकारी दी. वकील ने कोर्ट में बताया कि आरोपी इंदरसैन की इस महीने के पहले हफ्ते में मौत हो चुकी है. वकील ने कहा कि इंदरसैन की काफी वक्त से तबीयत खराब चल रही थी और वो खराब स्वास्थ्य की वजह से हाजिरी माफी पर रहता था.
जब आरोपी इंदरसैन के वकील ने कोर्ट में इंद्रसेन की मौत होने की जानकारी दी, तो स्पेशल सीबीआई के जज ने सीबीआई से इंदरसैन के डेथ सर्टिफिकेट की मांग कर डाली. साथ ही बता दें कि, रंजीत मर्डर मामले में आज सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के वकील कोर्ट में पेश हुए थे, लेकिन कोरोना वायरस के चलते आज सुनवाई में कोई खास कार्रवाई नहीं हुई. अब मामले की अगली सुनवाई 5 नवंबर को होगी.