हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मानेसर लैंड स्कैम: CBI ने कोर्ट में पेश किया एफिडेविट - मानेसर लैंड स्कैम मामला अपडे़

पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट में मानेसर लैंड स्केम मामले पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान आरोपी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित दूसरे आरोपी पेश हुए.

मानेसर लैंड स्कैम मामले पर सुनवाई
मानेसर लैंड स्कैम मामले पर सुनवाई

By

Published : Mar 16, 2020, 12:25 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 12:42 PM IST

पंचकूला:मानेसर लैंड स्कैम मामले में पंचकूला स्थित विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई. मामले में आरोपी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित दूसरे आरोपी कोर्ट में पेश हुए. सुनवाई के दौरान आरोपियों पर चार्ज लगाए जाने को लेकर बहस हुई.

बचाव पक्ष के वकील सुमन ने बताया कि सुनवाई में आज सीबीआई ने भगौड़े अतुल बंसल और उसकी कंपनी को लेकर कोर्ट में एक एफिडेविट जमा करवाया है. एफिडेविट में कहा गया है कि अतुल बंसल ( जोकि मामले में भगौड़ा है ) और उसकी कंपनी को लेकर जांच अभी पेंडिंग है. वकील ने बताया कि मामले की अगली सुनवाई अब 23 मार्च को होगी. मामले में बचाव पक्ष की ओर से बहस पूरी हो चुकी है.

मानेसर लैंड स्कैम मामले पर सुनवाई

23 मार्च को होगी अगली सुनवाई

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित 34 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की गई थी. अब इस मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट में सुनवाई चल रही है, जिसमें हुड्डा के अलावा, एम एल तायल, चतर सिंह, एसएस ढिल्लों, पूर्वा डीटीपी जसवंत सिंह सहित कई बिल्डरों के खिलाफ चार्जशीट में नाम आया है.

ये भी पढ़िए:कोरोना के कारण हरियाणा के सभी स्कूल 31 मार्च तक रहेंगे बंद

मानेसर जमीन घोटाले को लेकर सीबीआई ने हुड्डा सहित 34 के खिलाफ 17 सितंबर 2015 को मामला दर्ज किया था. इस मामले में ईडी ने भी हुड्डा के खिलाफ सितंबर 2016 में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था और ईडी ने हुड्डा और अन्य के खिलाफ सीबीआई की एफआईआर के आधार पर अपराधिक मामला दर्ज किया था.

क्या है मामला?

आरोप है कि अगस्त 2014 में निजी बिल्डरों ने हरियाणा सरकार के अज्ञात जनसेवकों के साथ मिलीभगत कर गुरुग्राम जिले में मानेसर, नौरंगपुर और लखनोला गांव के किसानों और भूस्वामियों को अधिग्रहण का भय दिखाकर उनकी करीब 400 एकड़ जमीन औने पौने दाम पर खरीद ली थी. कांग्रेस की तत्कालीन हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान करीब 900 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर उसे बिल्डर्स को औने पौने दाम पर बेचने का आरोप है.

Last Updated : Mar 16, 2020, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details