पंचकूला:मानेसर लैंड स्कैम मामले में पंचकूला स्थित विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई. मामले में आरोपी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित दूसरे आरोपी कोर्ट में पेश हुए. सुनवाई के दौरान आरोपियों पर चार्ज लगाए जाने को लेकर बहस हुई.
बचाव पक्ष के वकील सुमन ने बताया कि सुनवाई में आज सीबीआई ने भगौड़े अतुल बंसल और उसकी कंपनी को लेकर कोर्ट में एक एफिडेविट जमा करवाया है. एफिडेविट में कहा गया है कि अतुल बंसल ( जोकि मामले में भगौड़ा है ) और उसकी कंपनी को लेकर जांच अभी पेंडिंग है. वकील ने बताया कि मामले की अगली सुनवाई अब 23 मार्च को होगी. मामले में बचाव पक्ष की ओर से बहस पूरी हो चुकी है.
23 मार्च को होगी अगली सुनवाई
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित 34 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की गई थी. अब इस मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट में सुनवाई चल रही है, जिसमें हुड्डा के अलावा, एम एल तायल, चतर सिंह, एसएस ढिल्लों, पूर्वा डीटीपी जसवंत सिंह सहित कई बिल्डरों के खिलाफ चार्जशीट में नाम आया है.