हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला: मानेसर लैंड स्कैम मामले में हुई सुनवाई, कोर्ट में पेश नहीं हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा - मानेसर लैंड स्कैम क्या है

मानेसर लैंड स्कैम मामले पर आज सीबीआई की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को छोड़कर सभी दूसरे आरोपी पेश हुए. अब मामले की अगली सुनवाई 30 जनवरी को होगी.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा (फाइल फोटो)

By

Published : Jan 16, 2020, 12:59 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 3:09 PM IST

पंचकूला:मानेसर लैंड स्कैम मामले में आज पंचकूला स्थित विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई. मामले में मुख्य आरोपी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सुनवाई में पेश नहीं हुए, जबकि दूसरे आरोपी सुनवाई में पेश हुए.

सुनवाई में आरोपियों पर लगाए गए चार्ज पर बहस जारी रही. वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा की आज हाजिरी माफी लगाई गई. अब मामले की अगली सुनवाई 30 जनवरी को होगी. 30 जनवरी को आरोपियों पर लगाए गए चार्ज पर बहस जारी रहेगी.

मानेसर लैंड स्कैम मामले में हुई सुनवाई

हुड्डा सहित 34 आरोपियों पर चार्जशीट फाइल
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित 34 आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट फाइल की थी, जिसमें भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा एमएल तायल, छतर सिंह, एसएस ढिल्लों, डीटीपी जसवंत सिंह सहित कई बिल्डरों के नाम चार्जशीट में है.

ये भी पढ़िए:चंडीगढ़ में अंत्योदय सरल प्रोजेक्ट पर समीक्षा बैठक, अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश

मानेसर जमीन घोटाले को लेकर सीबीआई ने हुड्डा सहित 34 के खिलाफ 17 सितंबर 2015 को मामला दर्ज किया था. इस मामले में ईडी ने भी हुड्डा के खिलाफ सितंबर 2016 में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था.

क्या है आरोप ?
मामले में आरोप है कि अगस्त 2014 में निजी बिल्डरों ने हरियाणा सरकार के अज्ञात जनसेवकों के साथ मिलीभगत कर गुरुग्राम जिले में मानेसर, नौरंगपुर और लखनोला गांव के किसानों और भूस्वामियों को अधिग्रहण का भय दिखाकर उनकी करीब 400 एकड़ जमीन औने पौने दाम पर खरीद ली थी. कांग्रेस के तत्कालीन हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान करीब 900 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर उसे बिल्डर्स को औने-पौने दाम पर बेचने का आरोप है.

Last Updated : Jan 16, 2020, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details