हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैप्टन अभिमन्यु के घर आगजनी मामले पर सुनवाई, 4 आरोपियों पर CBI कोर्ट ने चार्ज फ्रेम किए - मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर आगजनी केस

कैप्टन अभिमन्यु के घर हुई आगजनी के मामले में सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई. चार आरोपियों पर चार्ज फ्रेम किए गए. सुनवाई में 3 आरोपियों को छोड़ अन्य सभी आरोपी कोर्ट में पेश हुए थे. अगली सुनवाई 7 मार्च को होगी.

captain abhimanyu house arson case
captain abhimanyu house arson case

By

Published : Feb 15, 2020, 2:05 PM IST

पंचकूला: जाट आंदोलन के दौरान पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर हुई आगजनी के मामले में शनिवार को पंचकूला स्थित विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई. सुनवाई में चार आरोपियों पर सीबीआई कोर्ट द्वारा चार्ज प्रेम किए गए. वहीं कोर्ट ने चारों आरोपियों पर लगी देशद्रोह और आर्म्स एक्ट की धारा को भी हटा दिया.

7 मार्च को होगी अगली सुनवाई

इसके अलावा आईपीसी की धारा 120b, 148, 149, 186, 188, 307, 395, 427, 450, 151 के तहत चारों आरोपियों पर चार्ज फ्रेम किए गए. बचाव पक्ष वकील सतीश कादयान ने बताया कि सुनवाई में 3 आरोपियों को छोड़ अन्य सभी आरोपी कोर्ट में पेश हुए थे. वकील ने बताया कि अब अगली सुनवाई में इस मामले में गवाहियां शुरू होंगी. वहीं मामले की अगली सुनवाई अब 7 मार्च को होगी.

कैप्टन अभिमन्यु के घर आगजनी मामले पर सुनवाई, 4 आरोपियों पर CBI कोर्ट ने चार्ज फ्रेम किए
गौरतलब है कि जाट आंदोल के दौरान पूर्व वित्त मंत्री हरियाणा कैप्टन अभिमन्यु के घर आगजनी के मामले में सीबीआई ने कोर्ट में 51 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की थी. वहीं अब तक इस मामले में लगभग सभी आरोपियों को बेल मिल चुकी है.

ये भी पढ़ेंःआरक्षण को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने, अनिल विज बोले- लोगों को बरगला रही कांग्रेस

आपको बता दें कि हिंसा करने, सरकारी काम में बाधा डालने, आदेशों के उल्लंघन करने और हत्या के प्रयास सहित कई आरोप आरोपियों पर लगाए गए हैं. पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के रोहतक स्थित निवास स्थान में आगजनी और पारिवारिक सदस्यों को मारने की कोशिश करने के भी आरोप लगे थे. चार्जशीट में जाट आंदोलन के दौरान हिंसा में करीब 14 करोड़ रुपये के माली नुकसान का भी जिक्र किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details