पंचकूला:जाट आंदोलन के दौरान पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर हुई आगजनी के मामले में गुरुवार को पंचकूला स्थित विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई. सुनवाई में 4 आरोपियों को छोड़कर बाकी सभी आरोपी पेश हुए. सुनवाई में आरोपियों पर चार्ज फ्रेम किए गए.
बचाव पक्ष के वकील सतीश कादयान ने बताया कि सुनवाई में आज 4 आरोपी हाजरी माफी पर थे, जबकि मामले में 57 आरोपियों पर सीबीआई कोर्ट ने आज सुनवाई में चार्ज फ्रेम किए और इन 57 आरोपियों पर लगी देशद्रोह और आर्म एक्ट की धारा को कोर्ट ने हटाया है.
12 फरवरी को होगी अगली सुनवाई
वकील ने बताया कि जो आरोपी आज हाजरी माफी पर रहे, उन पर चार्ज 12 फरवरी को तय किए जाएंगे. मामले की अगली सुनवाई 12 फरवरी को होगी. आपको बता दें कि कोर्ट ने आरोपियों पर IPC की धारा 120 बी,148 ,149 ,186, 188 ,307, 395 ,427 ,436, 450 ,151 के तहत चार्ज फ्रेम किए हैं.