हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैप्टन अभिमन्यु के घर आगजनी मामलाः CBI पेश नहीं कर पाई दस्तावेज, 24 जुलाई को अगली सुनवाई - आगजनी मामला

जाट आंदोलन के दौरान वित्त मंत्री कैप्टेन अभिमन्यू के घर हुई आगजनी के मामले में आज पंचकूला की सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई.

पंचकूला सीबीआई अदालत

By

Published : Jul 16, 2019, 12:10 AM IST

पंचकूलाः जाट आंदोलन के दौरान वित्त मंत्री कैप्टेन अभिमन्यू के घर हुई आगजनी के मामले में आज पंचकूला की सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई. सुनवाई में सभी आरोपी प्रत्यक्ष रूप से कोर्ट में पेश हुए. सोमवार को हुई सुनवाई में सीबीआई बचाव पक्ष को बाकि के बचे हुए दस्तावेज नहीं दे पाई. जिसके चलते अब मामले की अगली सुनवाई 24 जुलाई को होगी.

क्लिक कर सुनें बचाव पक्ष के वकील का बयान

बचाव पक्ष वकील सतीश कादयान ने बताया कि सुनवाई के दौरान सीबीआई, बचाव पक्ष को पूरे दस्तावेज नहीं दे पाई. वकील ने बताया कि पिछली सुनवाई में जो दस्तावेज उन्हें दिए गए थे वो दस्तावेज पूरे नहीं थे. पक्षाव पक्ष के वकील के मुताबिक सीबीआई को चार्जशीट फाइल किए हुए भी करीब 1 साल हो गया है और लेकिन आज तक उन्हें सीबीआई पूरे दस्तावेज नहीं दे पाई.

वकील ने बताया कि मामले की अगली सुनवाई अब 24 जुलाई को होगी और डाक्यूमेंट्स पूरे मिलने के बाद आरोपियों पर जो चार्ज लगाए गए हैं उन चार्ज पर बहस होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details