पंचकूलाः स्वास्थ्य विभाग की ओर से सेक्टर 1 में राज्य स्तरीय राष्ट्रीय किशोर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान 1 से 19 साल के बच्चों को पेट में मारे जाने वाली एल्बेंडाजोल नामक दवा खिलाई गई.
पेट के कीड़ों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार! 1 से 19 साल तक के बच्चों को बांटी जाएगी दवाईयां - पंचकूला
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सेक्टर 1 में राज्य स्तरीय राष्ट्रीय किशोर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने शिरकत की.
स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने बताया कि बदलते मौसम के चलते 1 से 19 साल तक के बच्चों के पेट में इन्फेक्शन से कीड़े होते है. जिससे उन्हें बीमारी लगने का आसार होता है. उन्होंने बताया कि इस एक हफ्ते में 1 से 19 साल तक के 93 लाख बच्चों को एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई जाएगी. जिससे उनके पेट में कीड़ो को मारा जा सके और कीड़ो से होने वाली बीमारी से बचाया जा सके.
वहीं इस मौके पर एनएचएम की एमडी एनमीत पी कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में शिक्षा एवं बाल विभाग का योगदान मिला है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस साल प्राइवेट, सरकारी,आंगनवाड़ी और स्कूल में न पढ़ने वाले कुल 93 लाख बच्चों को इस एल्बेंडाजोल नामक दवा का लाभ पहुंचाया जाएगा.