हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनाली फोगाट थप्पड़ कांड: महिला आयोग ने सुल्तान सिंह की गिरफ्तारी के लिए सीएम से की सिफारिश

हरियाणा राज्य महिला आयोग ने सोनाली फोगाट और सुल्तान सिंह के बीच मारपीट मामले में बड़ा कदम उठाया है. आयोग ने सुल्तान सिंह की गिरफ्तारी के लिए सीएम मनोहर लाल और कृषि मंत्री जेपी दलाल को सिफारिश भेजी है.

haryana Women's Commission on arrest of Sultan Singh in sonali phogat case
haryana Women's Commission on arrest of Sultan Singh in sonali phogat case

By

Published : Jul 23, 2020, 9:13 PM IST

पंचकूला: सोनाली फोगाट और सुल्तान सिंह के बीच मारपीट का मामला तूल पकड़ा जा रहा है. मामले में हरियाणा राज्य महिला आयोग ने कार्रवाई के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और कृषि मंत्री जेपी दलाल को सिफारिश भेजी है.

वहीं ये बता दें कि हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष प्रतिभा सुमन का गुरुवार यानी 23 जुलाई को कार्यकाल खत्म हो गया है. इससे पहले ही उन्होंने सुल्तान सिंह को गिरफ्तार करने की भी सिफारिश की है.

हरियाणा राज्य महिला आयोग के अनुसार सुल्तान सिंह ने जांच के दौरान गलत दस्तावेज देकर गुमराह करने की कोशिश की है. आयोग ने इस मामले में सुल्तान सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए उसे तुरंत प्रभाव से निलंबित कर उसके सभी लाभ रोकने के लिए कहा है. इसके साथ ही आयोग ने बिनैन खाप के प्रधान शमशेर सिंह के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की है.

आयोग ने हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड की प्रशासक सुमेधा कटारिया के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है. आयोग ने कहा है कि सुमेधा कटारिया ने आयोग के निर्देशों को गंभीरता से नहीं लिया और साथ ही आयोग ने ये भी कहा कि उपायुक्त हिसार ने भी जांच में सहयोग नहीं दिया.

क्या है मामला?

दरअसल, बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वो मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह की थप्पड़ और चप्पल से पिटाई कर रही थी. बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का कहना है कि सुल्तान सिंह ने उनपर अभद्र टिप्पणी की थी. इसलिए उन्होंने उनकी पिटाई की है.

क्या था वीडियो में?

वायरल वीडियो तेजी से हुआ इसमें सोनाली फोगाट ने मार्केट कमेटी सचिव को कह रही हैं कि आपको जितने थप्पड़ मारे जाएं उतने कम हैं. इतना कहकर सोनाली फोगाट ने कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया. सेक्रेटरी बैठे-बैठे सिर पकड़कर रोने लगा. सोनाली फोगाट ने कहा कि आपने कैसे ये बात कही.

कौन हैं सोनाली फोगाट?

टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने 2019 में हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ा था. हालांकि वे हार गई थीं. सोनाली फोगाट टिकटॉक पर काफी मशहूर हुई. वो आए दिन अपने वीडियो टिकटॉक पर पोस्ट करती थी. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. सोनाली फोगाट के वीडियो को उनके फैन्स खूब पसंद भी करते हैं. उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें टिकटॉक पर उनके लाखों फॉलोअर थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details