पंचकूला: सोनाली फोगाट और सुल्तान सिंह के बीच मारपीट का मामला तूल पकड़ा जा रहा है. मामले में हरियाणा राज्य महिला आयोग ने कार्रवाई के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और कृषि मंत्री जेपी दलाल को सिफारिश भेजी है.
वहीं ये बता दें कि हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष प्रतिभा सुमन का गुरुवार यानी 23 जुलाई को कार्यकाल खत्म हो गया है. इससे पहले ही उन्होंने सुल्तान सिंह को गिरफ्तार करने की भी सिफारिश की है.
हरियाणा राज्य महिला आयोग के अनुसार सुल्तान सिंह ने जांच के दौरान गलत दस्तावेज देकर गुमराह करने की कोशिश की है. आयोग ने इस मामले में सुल्तान सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए उसे तुरंत प्रभाव से निलंबित कर उसके सभी लाभ रोकने के लिए कहा है. इसके साथ ही आयोग ने बिनैन खाप के प्रधान शमशेर सिंह के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की है.
आयोग ने हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड की प्रशासक सुमेधा कटारिया के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है. आयोग ने कहा है कि सुमेधा कटारिया ने आयोग के निर्देशों को गंभीरता से नहीं लिया और साथ ही आयोग ने ये भी कहा कि उपायुक्त हिसार ने भी जांच में सहयोग नहीं दिया.
क्या है मामला?