हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा महिला कांग्रेस ने पीएम मोदी और यूपी के सीएम को भेजे पोस्टकार्ड - postcard adityanath haryana congress

पोस्टकार्ड लिखने का ये अभियान अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की ओर से देशभर में चलाया गया है. हरियाणा महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने गुरुवार को ये पोस्टकार्ड जारी किए. इन पोस्टकार्ड को अंग्रेजी और हिंदी में प्रिंट किया गया है.

haryana women congress send postcards to prime minister and chief minister adityanath
हरियाणा महिला कांग्रेस ने पीएम मोदी और यूपी के सीएम को भेजे पोस्टकार्ड

By

Published : Oct 15, 2020, 7:22 PM IST

पंचकूला:हरियाणा महिला कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पोस्टकार्ड लिखकर हरियाणा में बेटियों की हिफाजत करने की गुहार लगाई है. इसके लिए प्रदेशभर से हजारों की संख्या में महिला कांग्रेसियों ने पोस्टकार्ड लिखे हैं.

पोस्टकार्ड लिखने का ये अभियान अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की ओर से देशभर में चलाया गया है. हरियाणा महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने गुरुवार को ये पोस्टकार्ड जारी किए.

हरियाणा महिला कांग्रेस ने पीएम मोदी और यूपी के सीएम को भेजे पोस्टकार्ड

इन पोस्टकार्ड को अंग्रेजी और हिंदी में प्रिंट किया गया है. अंग्रेजी और हिंदी में प्रिंटेड इन पोस्टकार्डों पर लिखा है कि बीजेपी पीड़िता को बदनाम करना बंद करो और महिलाओं खासकर बच्चियों के साथ हो रहे दुष्कर्म पर लगाम लगाओ और अगर ये सब नहीं कर सकते तो तुरंत अपने-अपने पद से त्यागपत्र दे दो.

हरियाणा महिला कांग्रेस का कहना है कि उत्तरप्रदेश में बलात्कार के मामले लगातार भढ़ रहे हैं, लेकिन योगी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. हरियाणा महिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने बताया कि ये अभियान अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव के दिशा निर्देश पर चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी हाथरस की बेटी को इंसाफ दिलवाने के लिए शुरू से ही लड़ाई लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़िए:हरियाणा सरकार ने की 14 चेयरमैन की नियुक्ति, बराला और बबीता फोगाट का नाम शामिल

इसके आगे सुधा भारद्वाज ने कहा कि हरियाणा महिला कांग्रेस की सभी जिला अध्यक्षों को ये निर्देश दिए गए हैं कि ज्यादा से ज्यादा पोस्टकार्ड वो अपने-अपने जिलों में भिजवाएं ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आंखें खुले.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details