हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा ने किया निर्भया फंड का 32 फीसदी इस्तेमाल, टॉप पांच राज्यों में बनाई जगह - haryana nirbhaya fund

निर्भया फंड का उपयोग करने में हरियाणा पुलिस ने शीर्ष पांच राज्यों में अपनी जगह बना ली है. ये हरियाणा के लिए एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा सकता है. इससे इतना तो साफ है कि पुलिस अपने छोर पर महिला सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध तरीके से काम कर रही है.

हरियाणा पुलिस
हरियाणा पुलिस

By

Published : Dec 13, 2019, 8:22 PM IST

पंचकूला: हरियाणा पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित परियोजनाओं को लागू करने के लिए गृह मंत्रालय द्वारा आवंटित किए गए निर्भया फंड के इस्तेमाल में शीर्ष 5 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अपनी जगह बनाई है.

हरियाणा पुलिस ने किया इतनी राशि का इस्तेमाल-
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस को आवंटित किए गए कुल 13 करोड़ 66 लाख में से 4 करोड़ 46 लाख रुपये की राशि का इस्तेमाल महिला सुरक्षा को बढ़ावा देने संबंधि विभिन्न परियोजनाओं को लागू करने के लिए किया गया है.

हरियाणा ने किया निर्भया फंड का 32 फीसदी इस्तेमाल, देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि 9 करोड़ 20 लाख रुपये की बची हुई राशि हरियाणा की डायल 100 योजना के एक भाग के रूप में महिलाओं के लिए एमरजेंसी रिस्पॉन्स सपोर्ट स्कीम को लागू करने के लिए निर्धारित की गई है. इस राशि का उपयोग साल 2019 के दौरान डायल 100 योजना के क्रियान्वयन के दौरान किया जाना प्रस्तावित है.

ये भी पढ़ें- शिक्षा विभाग में सफाई कर्मचारियों का अभाव, कौन करेगा स्कूलों के टॉयलेट साफ?

शीर्ष पांच स्थानों में है हरियाणा
इस सिलसिले में, देशभर में निर्भया फंड के इस्तेमाल का आंकड़ा सिर्फ 11 फीसदी है, जो कि हरियाणा ने 32 फीसदी फंड का उपयोग किया है. निर्भया फंड को लेकर केवल उत्तराखंड और मिजोरम (50 प्रतिशत), छत्तीसगढ़ (43 प्रतिशत) और नागालैंड ( 39 प्रतिशत ) के पास हरियाणा की तुलना में बेहतर उपयोग के आंकड़े हैं.

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा पुलिस महिला सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और जल्द ही सार्वजनिक स्थानों, सार्वजनिक परिवहन और कार्यस्थल पर महिलाओं के लिए एक सुरक्षित माहौल बनाने के उद्देश्य से कई पहल और परियोजनाएं लेकर आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details