पंचकूला:महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों के मद्देनजर हरियाणा राज्य महिला आयोग ने शुक्रवार को एक वेबिनार का आयोजन किया. वेबिनार का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री कमलेश ढांडा ने किया. वेबिनार में एडीजीपी भारती अरोड़ा, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर नीता खन्ना सहित कई महान हस्तियों ने अपना वक्तव्य दिया.
उन्होंने बताया कि 2018 में ट्रैफिकिंग एंड पर्सन नाम से पार्लियामेंट में एक बिल आया था, जिस पर परिचर्चा चल रही है. हाल ही में भी ये बिल सामने आया है. उन्होंने बताया कि इस वेबिनार का उद्देश्य है कि जो 2018 में ट्रैफिकिंग एंड पर्सन बिल आया. उसमें हरियाणा राज्य महिला आयोग बतौर कमीशन अपने सुझाव भेज सके.