हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा राज्य महिला आयोग में कोरोना ने दी दस्तक, दो दिन बंद रहेगा मुख्यालय - बंद राज्य महिला आयोग

हरियाणा राज्य महिला आयोग में एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुख्यालय को दो दिन के लिए सील कर दिया गया है. साथ ही सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया भी तेज कर दी है.

haryana state women commission headquarters seal due to corona
हरियाणा राज्य महिला आयोग में कोरोना ने दी दस्तक

By

Published : Sep 29, 2020, 10:59 PM IST

पंचकूला:हरियाणा राज्य महिला आयोग में कोरोना संक्रमित कर्मचारी पाया गया है. हरियाणा राज्य महिला आयोग की कार्यवाहक अध्यक्षा प्रीति भारद्वाज ने इसकी पुष्टि की है. हरियाणा महिला आयोग में कर्मचारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर मुख्यालय को 2 दिन के लिए बंद किया गया है.

30 सितंबर 2020 और 1 अक्टूबर 2020 को हरियाणा राज्य महिला आयोग का मुख्यालय बंद रहेगा. प्रीति भारद्वाज ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज के अलावा दो-तीन अन्य कर्मचारियों में भी कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं. जिसके चलते एहतियात के तौर पर सभी कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट कराया जाएगा और मुख्यालय को सैनिटाइज कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

हरियाणा राज्य महिला आयोग में कोरोना ने दी दस्तक, दो दिन बंद रहेगा मुख्यालय

हरियाणा राज्य महिला आयोग की कार्यवाहक अध्यक्षा प्रीति भारद्वाज ने बताया कि सभी अधिकारियों औऱ कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि वर्क फ्रॉम होम के दौरान सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपना मोबाइल फोन सक्रिय रखना होगा और अधिकृत अधिकारी की परमिशन के बिना कोई भी कर्मचारी हेड क्वार्टर नहीं छोड़ेगा.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा की मशहूर सिंगर रेणू चौधरी को महिला ने बाल-पकड़कर पीटा, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details