हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा पुलिस ने तबलीगी जमात से जुड़े 1300 लोगों को किया ट्रेस - haryana coronavirus

हरियाणा पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 2 दिन के अंजर 1300 तबलीगी जमात के लोगों को ट्रेस कर लिया है. पुलिस इस कामयाबी से काफी हद तक कोरोना के मामलों में कमी आने की संभावना जताई जा रही है.

Haryana Police traces 1300 people associated with Tabligi Jamaat nizamuddin
Haryana Police traces 1300 people associated with Tabligi Jamaat nizamuddin

By

Published : Apr 3, 2020, 7:46 PM IST

पंचकूला: हरियाणा पुलिस लगभग 48 घंटों में राज्य के 15 जिलों में तबलीगी जमात के 1300 से अधिक लोगों को ट्रेस करने में सफल रही है. हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने बताया कि केंद्रीय एजेंसियों द्वारा 31 मार्च, 2020 को दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज की स्थिति के बारे में हरियाणा पुलिस को सतर्क किया गया था.

तबलीगी जमात के वर्करों की उपस्थिति से उत्पन्न खतरे के मद्देजनर एक विस्तृत योजना तैयार कर सभी जिला पुलिस इकाइयों को हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में तबलीगी जमात की पार्टियों को ट्रैक करने के लिए तुरंत कार्रवाई के लिए कहा गया.

पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि इन जमात वर्करों ने एक उच्च जोखिम समूह का गठन किया है और प्रोटोकॉल के अनुसार सावधानीपूर्वक इन्हें हैंडल किया जाना चाहिए. पुलिस महानिदेशक ने बताया कि तेजी से की गई प्रभावी कार्रवाई के परिणाम स्वरूप, अब तक हरियाणा पुलिस प्रदेष के 15 विभिन्न जिलों से तबलीगी जमात के 1305 वर्करों को ट्रैक करने में सफल रही है.

ये भी पढ़ें-CORONA: परिवार का फर्ज और वर्दी का कर्ज, कुछ ऐसे जिम्मेदारियां निभा रहे हैं पुलिस कर्मी

इनमें से लगभग 500 तबलीगी जमात के वर्करों ने स्वीकार किया कि उन्होनें दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाके में स्थित 'बंगलेवाली मस्जिद' का दौरा किया था, जिसे “मरकज़” के नाम से भी जाना जाता है. आठ व्यक्तियों का टेस्ट करने के बाद, अब तक पलवल और नूंह के तीन-तीन और अंबाला के दो लोगों को कोविड-19 पॉजिटीव पाया गया है.

डीजीपी मनोज यादव ने जानकारी देते हुए खुलासा किया कि इनमें से 106 तबलीगी जमात वर्कर विदेशी नागरिक हैं जिन्हें हरियाणा के पांच अलग-अलग जिलों फरीदाबाद, अंबाला, पानीपत, पलवल और नूंह से ट्रैक किया गया है.

ये विदेशी ज्यादातर इंडोनेशिया, फिलीपींस, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका और थाईलैंड से संबधित हैं. इन सभी को क्वारंटीन में रखा गया है और उनके पासपोर्ट पुलिस ने कब्जे में ले लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details