हरियाणा

haryana

हरियाणा पुलिस में अब सब-इंस्पेक्टरों को समय पर मिलेगा प्रमोशन, पैरामीटर किए गए निर्धारित

By

Published : Feb 28, 2021, 4:59 PM IST

हरियाणा पुलिस में अब सब-इंस्पेक्टर को अब समय पर पदोन्नति मिलेगी. पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने बताया कि विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक आयोजित करने के लिए पैरामीटर निर्धारित किए गए हैं, जिसमें उन सभी पात्र सब-इंस्पेक्टर के नाम शामिल होंगे, जो पूरे वर्ष के दौरान प्रमोशन के नियम व मापदंड को पूरा करते हैं.

Haryana Police
Haryana Police

पंचकूला:हरियाणा में अब सब-इंस्पेक्टर (एसआई) रैंक के पुलिस अधिकारियों को पदोन्नति पाने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. पात्र बनते ही उन्हें इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति मिल जाएगी. पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस विभाग ने वर्ष में एक बार विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक आयोजित करने के लिए पैरामीटर निर्धारित किए गए हैं, जिसमें उन सभी पात्र सब-इंस्पेक्टर के नाम शामिल होंगे, जो पूरे वर्ष के दौरान प्रमोशन के नियम व मापदंड को पूरा करते हैं.

डीपीसी बैठक की सिफारिश के बाद उनका पदोन्नति आदेश पात्रता के नियम पूरे करते ही उस महीने में जारी कर दिया जाएगा जिसमें वो पात्र होंगे. उन्होंने कहा कि पहले राज्य में कानून व्यवस्था की जरूरतों या चुनाव के मद्देनजर डीपीसी की बैठक हर साल नियमित रूप से आयोजित नहीं हो रही थी, जिस कारण से पात्र और योग्य पुलिस अधिकारियों को समय पर पदोन्नति से वंचित रहना पड़ता था और वो पदोन्नति का लाभ प्राप्त किए बिना ही सेवानिवृत्त हो जाते थे.

इसके परिणाम स्वरूप, कोर्ट केस होने की भी संभावना रहती थी. अब हमने साल में सभी पात्र उप-निरीक्षकों की एक डीपीसी बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया है, ताकि उन्हें कैरियर लाभ सुनिश्चित किया जा सके.

ये भी पढे़ं-हरियाणा पुलिस को मिलेगा डबल इंजन हेलिकॉप्टर! हर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए नहीं लेनी पड़ेगी सेना की मदद

डीजीपी ने बताया कि पुलिस अधिकारियों के हित में उनके कल्याण में शुरू की गए नए सिस्टम से हमने 2020 में हरियाणा पुलिस विभाग के विभिन्न इकाइयों में तैनात 184 सब-इंस्पेक्टरों को इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत किया है. जिसमें 116 पुरुष अधिकारी, 19 महिला अधिकारी, टेलीकॉम विंग के 20, आईआरबी के 19, स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के 4 और स्थापना इकाई के 6 अधिकारी शामिल हैं.

इसके अतिरिक्त, हम सभी स्तरों पर सभी इकाइयों में सभी श्रेणियों के पदों पर पदोन्नति करने की प्रक्रिया में भी तेजी ला रहे हैं. डीजीपी ने कहा कि पुलिस-पब्लिक अनुपात को और बेहतर बनाने के प्रयास में हरियाणा पुलिस साल 2021 में अपनी कुल संख्या में 10 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों को जोड़ने के लिए तैयार है. 7818 पुलिस कर्मियों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसमें 5500 पुरुष कॉन्स्टेबल, 1100 महिला कांस्टेबल, एचएपी दुर्गा-1 के लिए 698 महिला कॉन्स्टेबल और 520 पुरुष कमांडो शामिल हैं.

ये भी पढे़ं-हरियाणा पुलिस ने जारी की एडवायजरी, फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाले ठगों से रहें सावधान

इसके अतिरिक्त, पुलिस बल में महिलाओं का प्रतिनिधित्व भी काफी बढ़ेगा. कुल पदों में से 7298 पद पहले ही विज्ञापित किए जा चुके हैं, जबकि 520 पदों के लिए भर्ती एजेंसी को लिखा जा चुका है. उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य में 112 इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल सिस्टम के लिए लगभग 4500 मौजूदा पुलिसकर्मियों को लगाया जाएगा. इसलिए भी पुलिस बल में वृद्धि की जा रही है. बेहतर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ, अपराध दर को कम करने के लिए भी पुलिस बल की संख्या में बढ़ोतरी करना आवश्यक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details