पंचकूला: हरियाणा पुलिस ने कोरोना संक्रमित रोगियों की सहायता के लिए पहल की है. पुलिस की 440 'कोविड-19 अस्पताल परिवहन सेवा' (इनोवा गाड़ियां) जरूरतमंद संक्रमितों को निःशुल्क घर से अस्पताल और अस्पताल से वापस घर लेकर जाएंगी. पुलिस मुख्यालय की ओर से इस काम के लिए सभी जिलों में अस्थायी रूप से 440 नई इनोवा गाड़ियां देने की व्यवस्था की है.
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने बताया कि प्रत्येक जिले में संक्रमितों को निशुल्क परिवहन सेवा के लिए 20 टोयोटा इनोवा एसयूवी दी जा रही हैं. हम कोशिश कर रहे हैं कि कोई भी मेडिकल सेवा से वंचित ना रहे. आपातकालीन स्थिति में पुलिस के ये वाहन मरीजों को मुफ्त परिवहन सेवाएं प्रदान करते हुए संक्रमित व्यक्तियों को राहत देने के कार्य करेंगे.
प्रत्येक जिले में संक्रमितों को निशुल्क परिवहन सेवा के लिए 20 टोयोटा इनोवा एसयूवी दी जा रही हैं. बता दें कि अब तक प्रदेश के सभी जिलों में कुल 126 एसयूवी वाहन उपलब्ध कराए जा चुके हैं. इनमें से 26 गाड़ियां हिसार रेंज में जबकि 20-20 गुरुग्राम पुलिस कमिश्नरेट और रोहतक रेंज, 10-10 वाहन फरीदाबाद और पंचकूला कमिश्नरी में, 12-12 अंबाला और करनाल रेंज में तथा 16 वाहन साउथ रेंज रेवाड़ी में दिए गए हैं. डीजीपी ने कहा कि 70 एसयूवी आज जिलों में पहुंच जाएंगी और शेष 244 को रविवार सायं तक भेज दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- कोरोना का भयावह रूप! हरियाणा के इस गांव में 5 दिन में 9 लोगों की मौत, 70 से 80 लोग बुखार से पीड़ित
डीजीपी ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस वाहन विशेष रूप से कोविड मरीजों को निशुल्क परिवहन सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से दिए गए हैं. जरूरतमंद व्यक्ति इस सुविधा के लिए 108 या संबंधित जिले के पुलिस कंट्रोल रूम नंबर पर डायल कर सकते हैं. इन वाहनों को चलाने वाले पुलिस कर्मी किसी भी संक्रमण के संपर्क में ना आएं इसके लिए सभी ड्यूटी पर रहते हुए मास्क, दस्ताने और पीपीई किट पहनेंगे.