पंचकूला:हरियाणा पुलिस ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ रैकेट का पर्दाफाश करते हुए सिरसा जिले से तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 900 ग्राम हेरोइन भी बरामद की है, जो सिरसा के ऐलनाबाद सहित राजस्थान और पंजाब के इलाकों में सप्लाई की जानी थी. हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये है. डीजीपी हरियाणा मनोज यादव ने पंचकूला में प्रेसवार्ता कर इस बात की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर युवती से करते रहे रेप, दो भाइयों पर लगे आरोप
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पंजाब निवासी अमनदीप सिंह, राजस्थान के गुरमीत सिंह और सिरसा के ऐलनाबाद के रहने वाले नानक सिंह के रूप में हुई. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि तीनों आरोपी हेरोइन नामक इस नशीले पदार्थ को दिल्ली से लाए थे और राजस्थान, पंजाब सहित सिरसा के ऐलनाबाद क्षेत्रों में सप्लाई की जानी थी.
पुलिस ने बताया कि अमनदीप और गुरमीत सिंह के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकॉट्रॉपिक सब्सटेंस) एक्ट के तहत एक-एक मामला दर्ज है. पूछताछ में यह भी पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी लंबे समय से हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में मादक पदार्थों की तस्करी के धंधे से जुडे़ हुए थे.
ये भी पढ़ें- जींद: लस्सी में गिर गई छिपकली, किसी को पता नहीं चला और पी लिया, दो की मौत, 5 गंभीर
दरअसल, एंटी-नारकोटिक सेल की एक पुलिस टीम नाकाबंदी के दौरान हिसार रोड एरिया में एक नाके पर वाहनों की जांच कर रही थी. संदेह के आधार पर, पुलिस ने एक कार को रोकते हुए इसमें सवार युवकों की तलाशी ली, तो गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 900 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. पकडे़ गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. ड्रग-पेडलिंग के इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों के नाम का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है.
वहीं डीजीपी हरियाणा मनोज यादव ने सिरसा के एसपी और उनकी टीम द्वारा नशे के खिलाफ किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समाज में नशे के खतरे को रोकने के लिए राज्य पुलिस लगातार प्रयासरत है. प्रदेश में ड्रग्स की सप्लाई के सभी नापाक मंसूबों को लगातार विफल किया जा रहा है.