हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा पुलिस ने साल 2020 में 293 मोस्टवांटेड अपराधियों का किया काबू

साल 2020 में हरियाणा पुलिस ने सैकड़ों मोस्टवांटेड अपराधियों को काबू किया. आंकड़ों के अनुसार साल 2020 में हरियाणा पुलिस ने 293 मोस्टवांटेड अपराधियों का गिरफ्तार किया.

crime concept image
crime concept image

By

Published : Jan 12, 2021, 8:38 PM IST

पंचकूला:हरियाणा पुलिस ने साल 2020 में 293 मोस्टवांटेड अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने बताया कि काबू किए गए ये सभी अपराधी न केवल हत्या, हत्या का प्रयास, जबरन वसूली, लूट, डकैती जैसी जघन्य वारदातों के आरोपी थे, बल्कि उनकी गिरफ्तारी पर 5000 रुपये से लेकर 2.50 लाख रुपये तक का इनाम भी था.

डीजीपी ने बताया कि क्राइम रफतार पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश में साल भर की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 3653 उद्घोषित अपराधियों (पीओ) और 3183 बेल जंपर्स को भी गिरफ्तार किया है. इनमें से 537 पीओ और 557 बेल जंपर्स को राज्य अपराध शाखा द्वारा गिरफ्तार किए गया और बाकी को फील्ड इकाइयों द्वारा दबोचा गया. इनमें से कई लंबे समय से फरार थे.

ये भी पढ़ें-2020 में हरियाणा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 22 इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार

डीजीपी मनोज यादव ने बताया कि पुलिस द्वारा बीते वर्ष कोविड महामारी के बावजूद अवैध हथियारों के नियंत्रण पर विशेष जोर देते हुए शस्त्र अधिनियम के तहत 2182 मामले दर्ज किए गए, जो 2019 की तुलना में 9.26 फीसदी अधिक हैं. काबू किए गए आरोपियों से 1637 पिस्तौल, 52 रिवाल्वर, 2947 कारतूस और 88 चाकू बरामद किए गए.

किस जिले से कितने मोस्टवांटेड गिरफ्तार?

  • मेवात से सर्वाधिक 53 मोस्टवांटेड अपराधी गिरफ्तार किए गए.
  • गुरुग्राम से 34 और सोनीपत से 32 मोस्टवांटेड अपराधी गिरफ्तार किए गए.
  • पलवल से 31 और झज्जर से 28 मोस्टवांटेड अपराधी गिरफ्तार किए गए.
  • फरीदाबाद और रोहतक से 18-18 मोस्टवांटेड अपराधी गिरफ्तार किए गए.

डीजीपी मनोज यादव ने कहा कि अपराध जगत की इन बड़ी मछलियों की गिरफ्तारी के लिए विश्वसनीय सूत्र प्रदान करने वाले मुखबिरों को 31 लाख 70 हजार रुपये की इनाम राशि दी गई. संगठित अपराध से निपटने के लिए गठित हमारी स्पेशल टास्क फोर्स ने भी ऐसे बदमाशों को काबू करने में सराहनीय योगदान दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details