पंचकूला: बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी के पदभार संभालने के बाद बीजेपी की पहली संगठन बैठक हुई. माना जा रहा था कि सैनी कोई नई रणनीति लेकर आएंगे. पर ऐसा हुआ नहीं. ये बात जरूर है कि उन्होंने प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर चल रही सरकार की योजनाओं को एक मंच देने की कोशिश की. वो भी यात्रा का. बेजीपी विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा हरियाणा में करने जा रही है. इस यात्रा को एक तरह से कांग्रेस की काट के रूप में देखा जा रहा है. कांग्रेस का भी राज्य में यात्राओं का कार्यक्रम है. अब दोनों पार्टियां यात्राओं को लेकर आमने-सामने होंगी.
विकसित भारत संकल्प यात्रा की रणनीति:पंचकूला में हुई बीजेपी संगठन की बैठक में हरियाणा बीजेपी का पूरा संगठन मौजूद था.इसमें केन्द्रीय बीजेपी से आई प्रचार की रणनीति को कैसे हरियाणा में अमली जामा पहनाया जाए केवल उस पर मंथन हुआ. योजनाओं का प्रचार अंतिम वोटर तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी कहते हैं,'महत्वकांक्षी विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा पूरे हरियाणा में होगी. इस यात्रा के जरिए योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की जाएगी. जो छूट गया है. उसे भी लाभ दिलवाना पार्टी का संकल्प है.' इस यात्रा को मुख्यमंत्री मनोहर लाल शुरु करेंगे. यात्रा में सभी सांसद, विधायक, जिला परिषद के चेयरपर्सन और मेयर मौजूद रहेंगे. ये यात्रा 60 दिनों तक चलेगी. हर दिन महत्वपूर्ण व्यक्ति यात्रा में सम्मिलित होगा. प्रदेश की 6223 पंचायतों को कवर किया जाएगा. इस दौरान 58 वैन चलाई जाएंगी.दरअसल इस यात्रा के जरिए बीजेपी खास तरह की जानकारी जुटाना चाहती है.इससे पता चलेगा कि सरकारी योजनाओं का फायदा कितने लोगों को मिला है ?. बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल और बीजेपी विधायक असीम गोयल ने भी यात्रा के महत्त्व को समझाते हुए यही कहा कि विकासशील से विकसित हरियाणा और भारत के लिए ये कदम उठाया जा रहा है.
बीजेपी संगठन का भी जल्द होगा विस्तार ! :हरियाणा में नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद अब जल्द संगठन में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. संगठन में बदलाव को लेकर नायब सैनी कहते हैं कि हमारा टीम वर्क है, टीम वर्क में चर्चा होती है. अभी तो वे हरियाणा में लोगों के बीच जा रहे हैं. लोगों में उनको पार्टी को लेकर जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है. उम्मीद है पूरे हरियाणा से फीडबैक मिलने के बाद ही सैनी संगठन में बदलाव की तरफ रूख करेंगे. बीजेपी के सूत्र भी इसी तरफ इशारा करते हैं.