हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

योजनाओं पर सजेगा बीजेपी का लोकसभा चुनाव-2024 का प्रचार रथ, यात्राओं में होगा बीजेपी-कांग्रेस का आमना-सामना - haryana congress yatra politics

BJP Congress Yatra Politics In Haryana Lokshabha Election 2024 बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार का आधार जनकल्याणकारी योजनाओं को बना रही है. इसके लिए बीजेपी ने रणनीति तैयार कर ली है. पंचकुला की बैठक में बड़े विचार मंथन के बाद ये तय हुआ है.ऐसा इसलिए भी हुआ है क्योंकि कांग्रेस पहले से बीजेपी के खिलाफ यात्राओं को हथियार बना चुकी है. यानि दोनों बड़ी पार्टियां अपनी-अपनी यात्राएं चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा में निकालेंगी.

BJP Congress Yatra Politics In Haryana Lokshabha Election 2024
यात्राओं पर होगा बीजेपी-कांग्रेस का आमना-सामना

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 25, 2023, 5:45 PM IST

Updated : Nov 25, 2023, 5:55 PM IST

योजनाओं पर सजेगा बीजेपी का लोकसभा चुनाव-2024 का प्रचार रथ

पंचकूला: बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी के पदभार संभालने के बाद बीजेपी की पहली संगठन बैठक हुई. माना जा रहा था कि सैनी कोई नई रणनीति लेकर आएंगे. पर ऐसा हुआ नहीं. ये बात जरूर है कि उन्होंने प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर चल रही सरकार की योजनाओं को एक मंच देने की कोशिश की. वो भी यात्रा का. बेजीपी विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा हरियाणा में करने जा रही है. इस यात्रा को एक तरह से कांग्रेस की काट के रूप में देखा जा रहा है. कांग्रेस का भी राज्य में यात्राओं का कार्यक्रम है. अब दोनों पार्टियां यात्राओं को लेकर आमने-सामने होंगी.


विकसित भारत संकल्प यात्रा की रणनीति:पंचकूला में हुई बीजेपी संगठन की बैठक में हरियाणा बीजेपी का पूरा संगठन मौजूद था.इसमें केन्द्रीय बीजेपी से आई प्रचार की रणनीति को कैसे हरियाणा में अमली जामा पहनाया जाए केवल उस पर मंथन हुआ. योजनाओं का प्रचार अंतिम वोटर तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी कहते हैं,'महत्वकांक्षी विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा पूरे हरियाणा में होगी. इस यात्रा के जरिए योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की जाएगी. जो छूट गया है. उसे भी लाभ दिलवाना पार्टी का संकल्प है.' इस यात्रा को मुख्यमंत्री मनोहर लाल शुरु करेंगे. यात्रा में सभी सांसद, विधायक, जिला परिषद के चेयरपर्सन और मेयर मौजूद रहेंगे. ये यात्रा 60 दिनों तक चलेगी. हर दिन महत्वपूर्ण व्यक्ति यात्रा में सम्मिलित होगा. प्रदेश की 6223 पंचायतों को कवर किया जाएगा. इस दौरान 58 वैन चलाई जाएंगी.दरअसल इस यात्रा के जरिए बीजेपी खास तरह की जानकारी जुटाना चाहती है.इससे पता चलेगा कि सरकारी योजनाओं का फायदा कितने लोगों को मिला है ?. बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल और बीजेपी विधायक असीम गोयल ने भी यात्रा के महत्त्व को समझाते हुए यही कहा कि विकासशील से विकसित हरियाणा और भारत के लिए ये कदम उठाया जा रहा है.


बीजेपी संगठन का भी जल्द होगा विस्तार ! :हरियाणा में नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद अब जल्द संगठन में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. संगठन में बदलाव को लेकर नायब सैनी कहते हैं कि हमारा टीम वर्क है, टीम वर्क में चर्चा होती है. अभी तो वे हरियाणा में लोगों के बीच जा रहे हैं. लोगों में उनको पार्टी को लेकर जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है. उम्मीद है पूरे हरियाणा से फीडबैक मिलने के बाद ही सैनी संगठन में बदलाव की तरफ रूख करेंगे. बीजेपी के सूत्र भी इसी तरफ इशारा करते हैं.


कांग्रेस की जनआक्रोश रैली की रणनीति:बीजेपी की यात्रा कांग्रेस की यात्रा का काट भी मानी जा सकती है.ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस की तरफ से अगले महिने की रैलियों का शेड्यूल तैयार कर लिया गया है. तीन दिसंबर से इसराना में जनआक्रोश रैली कांग्रेस कर रही है. इसके बाद लगातार रैलियां होंगी. 17 तारीख को झज्जर में रैली है. 25 को सफीदों में इसके बाद 31 दिसंबर को होडल और 7 जनवरी को लाडवा में होगी. इन रैलियों में हरियाणा कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होंगे.

क्या कहते हैं जानकार ?
बीजेपी की रणनीति को लेकर राजनीतिक मामलों के जानकार और वरिष्ट पत्रकार धीरेंद्र अवस्थी कहते हैं कि नायब सैनी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद यह साफ हो गया है कि पार्टी नॉन जाट राजनीति पर फोकस कर रही है. बीजेपी जानती है कि जाट किसान आंदोलन के बाद से ही उससे नाराज हैं. बीजेपी को जाटों से उम्मीद कम हैं इसलिए वो नॉन जाट वोट बैंक को कंसोलिडेटेड करना चाह रही है. ये यात्राएं इसीलिए हो रही हैं. बीजेपी का पूरा फोकस उन लोगों पर है. जिनको सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. बीजेपी की कोशिश है कि ऐसे लोगों तक पहुंचकर यह बताया जाए कि जितना फायदा बीजेपी ने उन्हें दिया है. उतना आज तक किसी सरकार ने उन्हें नहीं दिया. योजनाओं का लाभ लेने के बाद बीजेपी को वोट कितना मिलेगा. यह सारी बात भविष्य के गर्भ में है. धीरेंद्र अवस्थी कहते हैं कि पहले बीजेपी के संगठन और सरकार में जो तारतम्य में होना चाहिए था, वह नहीं था.अब सरकार और संगठन को एक करने के लिए संगठन की मीटिंग पंचकुला में हुई.

संगठन के सहारे चुनाव! हरियाणा में 2024 में बेड़ा पार लगाने की तैयारियों में जुटे सियासी दल, जानिए किस पार्टी की कितनी है तैयारी?
सर्दी में चढ़ेगा हरियाणा में सियासी पारा, राजनीतिक पार्टियों ने शुरू की तैयारी
हरियाणा बीजेपी संगठन और सीएमओ कार्यालय में जल्द होगा फेरबदल! जानिए क्या है मायने?


Last Updated : Nov 25, 2023, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details