चंडीगढ़: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज एक बार फिर एक्टिव मोड में आ चुके हैं. पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज लगातार पुलिस थानों और अस्पतालों में रेड मार रहे हैं. शुक्रवार सुबह अनिल विज ने पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल में औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन का जायजा लिया. गृहमंत्री ने पंचकूला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट, इमरजेंसी और अन्य स्थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पंचकूला में जिनोम लैब भी स्थापित करने के आदेश दिए.
इस दौरान गृह मंत्री ने कहा कि कोविड-19 की पिछली लहर के दौरान ऑक्सीजन की भारी परेशानी देखने को मिली थी. उसी का जायजा लेने के लिए आज पंचकूला पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि हमने कोविड-19 लहर के बाद अपने ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय लिया था और 84 पीएसए प्लांट अस्पतालों में शुरू हो चुके हैं. प्राइवेट अस्पतालों को भी आदेश दिया था कि वह भी पीएसए प्लांट लगाए. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन के मामले में हरियाणा आत्मनिर्भर है और पंचकूला में वेंटिलेटर भी पर्याप्त मात्रा में है. उन्होंने कहा कि हालांकि तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है फिर भी हॉस्पिटल में ज्यादा लोग नहीं आ रहे हैं. ज्यादा लोग घरों में ही आइसोलेट हो रहे हैं.