पंचकूला:कोविड-19 को लेकर बनाई गई मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक गुरुवार को पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हुई. मॉनिटरिंग कमेटी की मीटिंग की अध्यक्षता हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने की. निजी अस्पतालों द्वारा मरीजों से की गई ओवरचार्जिंग की शिकायतों पर बैठक में चर्चा हुई.
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री और हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को भी एक पत्र लिखा है. इस मामले में जांच कर रही टीम के सदस्य बी बी सिंगल ने कई संगीन तथ्य सामने रखे हैं. उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में उपचार के दौरान मरीजों को दिए गए बिल की जांच की जा रही है और साथ ही जिन मरीजों का उपचार किया गया है उनसे भी बात की जा रही है.
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सभी तथ्यों की गंभीरता से जांच करने के बाद इन मामलों में कार्रवाई की जाएगी. आईएमए के डॉक्टर राजीव आर्य से भी निजी अस्पतालों द्वारा ओवरचार्जिंग करने के मामले में चर्चा की गई है और राजीव आर्य ने कहा है कि जल्द ही वो आईएमए की टीम के साथ इस मामले को लेकर चर्चा करेंगे.